20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्र लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर

शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में शनिवार को व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मु

2 min read
Google source verification
Student Writing in Girls College

Skills taught by girl students in letter writing competition

टीकमगढ़.शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में शनिवार को व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर की सहायक प्राध्यापक डॉ. भावना रमैया ने किया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. आरएम दुबे ने छात्राओं को लेखन की प्रक्रिया से सतत जुड़े रहने की बात कही। प्रतियोगी छात्राओं ने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार, जनप्रतिनिधि, शासन, प्रशासन एवं गुरूजनों के साथ-साथ भक्ति भावना से युक्त पत्र लिखे। पत्र में अपने मूल भाव की मौलिक अभिव्यक्ति मर्यादित भाषा शैली सद्भावना पूर्ण ढंग से प्रस्तुत की। छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं की पूर्ण अभिव्यक्ति दिखाते हुए पत्रों एवं साहित्य सृजन के गुणों को अपने मूल भावों द्वारा अभिव्यक्त किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. प्रवीन झाम ने छात्राओं को मार्गदर्शन देकर किया। उन्होंने पत्र लिखने से संबंधित टिप्स एवं इनके महत्व के बारे में जानकारी दी।पत्र लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की जयाराजा बुंदेला ने प्रथम, निशा नामदेव ने द्वितीय तथा दीपशिखा विदुआ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. एचपी मिश्रा, डॉ. अनीता त्रिपाठी, डॉ. अभिलाषा ठाकुर, जीएन पटैरिया ग्रन्थपाल उपस्थित रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

मांगे पूरी न होने पर होगा आंदोलन
टीकमगढ़.भारतीय मजदूर संघ ने दैनिक वेतनभोगी श्रमिक, अंशकालीन कर्मचारी, निर्माण श्रमिक, बीड़ी मजदूर, गैंगमैन सहित तमाम मजदूर वर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन से मांग की थी। लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। प्रशासन की इस उपेक्षा से परेशान मजदूर संघ ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है। मजदूर संघ के जिला मंत्री पीएल केवट ने कहा कि मजदूरों की 7 सूत्रीय समस्याओं को लेकर वह लंबे समय से प्रशासन से निराकरण की मांग कर रहे है। लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नही दे रहा है। उनका कहना है कि यदि सात दिन के अंदर प्रशासन ने उनकी मांगे पूरी न की तो वह कलेक्ट्रेट के सामने ही धरना प्रदर्शन करेंगे।