बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बिजली कं पनी द्वारा अब छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित करेंगी। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन की जाएगी। जिसमें कक्षा १० वीं तक छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। बिजली बचाव की प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
टीकमगढ़. बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बिजली कं पनी द्वारा अब छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित करेंगी। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन की जाएगी। जिसमें कक्षा १० वीं तक छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। बिजली बचाव की प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
बिजली कम्पनी के डीई नवीन कुमार ने बताया कि २२ फरवरी तक बिजली कंपनी द्वारा एक स्केच पेंट अ फेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उस प्रतियोगिता में कक्षा१ से १० वीं के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। उसमें छात्र अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर बिजली के कल्पनाशील और आकर्षक डिजाइन बनाकर विजेता बन सकते है। विजेता प्रविष्टिसों को न केवल आक र्षक पुरस्कार दिया जाएगा, बल्कि बिजली कम्पनी द्वारा ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को बढावा देने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाकर कम्पनी को बिजली बचाव का रास्ता दिखा सकते है। उसके लिए कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा स्कूलों में भ्रमण किया जा रहा है।
बिजली चोरी और उपयोग की महत्व को समझेंगे
बिजली कम्पनी के एसई एसके त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के महत्व को नहीं समझा जा रहा है। रात के साथ दिन में भी बल्व चालू रहते है। जिससे बिजली की खपत बढ रही है। इसके साथ ही बिजली बिल समय पर जमा नहीं हो रहे है। जिसके कारण बकायादारों का आंकड़ा बढ रहा है। इसके साथ ही बिजली चोरी की जा रही है। जिसको रोकने के लिए बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उनके माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ आमजनों को जागरूक किया जाएगा।
ऑनलाइन होगी प्रतियोगिता
उनका कहना था कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की जानकारी एमपीपीएमसीएल कॉम पर जाकर ड्राइंग कंपीटिशन पर भेजा जाएगा। उसकी जांच पड़ताल करके विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।