
Students will be able to write exam copy from home also, students will check each other's copy
टीकमगढ़. हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं अगले माह शुरू होने वाली है। बोर्ड परीक्षा के पहले होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं को इस बार से बंद कर दिया है। उनके स्थान पर ब्लूप्रिंट निकालकर पूर्व अभ्यास परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। यह परीक्षाएं ३० जनवरी से १२ फरवरी तक होगी। जिसमें छात्र और छात्राएं घर बैठकर भी परीक्षा दे सक ते है। इसके साथ ही एक दूसरी की कॉपी भी छात्रों द्वारा जांची जाएगी। जिससे परीक्षाओंं में मजबूती आ सके।
जिले में ३० जनवरी से १२ फरवरी तक हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी की पूर्व अभ्यास परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। उनके लिए राज्य स्तर से विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉग इन पर प्रपत्र में परीक्षा संबंधी सामग्री भेजी गई है। उस सामग्री को प्राचार्य द्वारा डाउनलोड करके विद्यालय के छात्रों की संख्या अनुसार फोटो कॉपी करके प्रश्र पत्र वितरण कर परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें कक्षा१० वीं के अभ्यास प्रश्नपत्रों के आदर्श उत्तर और कक्षा १२ वीं के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्पपत्रों आदर्श उत्तर जारी किए गए है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ब्लूप्रिंट के आधार पर विद्यालय स्तर पर विभिन्न विषयों के और अधिक सेट करके वितरण करके परीक्षाएं आयोजित कर सकते है। जिससे छात्रों को समय पर प्रश्न पत्र और कॉपी लिखने के लिए मिल सके।
एक दिन पहले की जा रही तैयारियां
लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने आदेश में कहा कि एक दिवस पहले शिक्षकों द्वारा परीक्षा की तैयारी की जाएगी। इसके साथ ही छात्र मार्ग दर्शन लेकर कक्षा में बैठकर भी परीक्षा दे सकते है या फिर घर ले जाकर परीक्षा दे सकते है। उसके बाद दूसरे दिन कॉपी जमा करने के बाद दूसरी कॉपी और प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा दे सकते है। शिक्षा विभाग के जिला आइटी प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि पूर्व अभ्यास परीक्षा के बाद छात्र एक दूसरे की परीक्षा कॉपी को जांच सकता है। कठिन विषयों को शिक्षक द्वारा जांचा जाएगा। उसके साथ१० प्रतिशत मूल्यांकन प्राचार्य द्वारा किया जाएगा।
इस बार नहीं होगी प्री बोर्ड परीक्षाएं
उनका कहना था कि इस वर्ष प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं होगी। उनके स्थान पर पूर्व अभ्यास परीक्षाएंं आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र की मजबूती शिक्षा के क्षेत्र में बढेगी। इसके साथ ही कठिन विषयों के साथ कठिन अध्यायों की पूछतांछ करके बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल करके परीक्षा परिणाम में सुधार होगा।
पूर्व अभ्यास परीक्षा में कमजोर छात्रों की ली जाएगी अलग से कक्षाएं
उनका कहना था कि पूर्व अभ्यास में जो छात्र पढाई में कमजोर दिखाई देगें। उनके लिए १३ फरवरी से बोर्ड परीक्षा तक अलग से कक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। कमजोर छात्रों को बिंदू बार तरीके से अभ्यास कराया जाएगा। जिससे उनकी तैयारी मजबूत होगी।
फैक्ट फाइल
जिले में हाइस्कूलों की संख्या- ९१
जिले में हायर सेकेडरी विद्यालय की संख्या- ५९
हाइस्कूल छात्रों की संख्या- १४२७४
हायर सेकेडरी विद्यालय के छात्रों की संख्या-१११३६
इनका कहना
प्री बोर्ड परीक्षाओं की जगह ब्लूप्रिंट निकालकर हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालय की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जो छात्र पूर्व अभ्यास परीक्षा में कमजोर होगें। उनकी कक्षाएं बोर्ड परीक्षा तक अलग से लगाई जाएगी।
शक्ति खरे, जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़।
Published on:
31 Jan 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
