scriptकस्तुरबा गांधी छात्रावासों में अधीक्षकों (वार्डन) की तीन साल के लिए हुई थी प्रतिनियुक्ति | Patrika News
टीकमगढ़

कस्तुरबा गांधी छात्रावासों में अधीक्षकों (वार्डन) की तीन साल के लिए हुई थी प्रतिनियुक्ति

छात्रावास

टीकमगढ़Nov 04, 2024 / 11:48 am

akhilesh lodhi

छात्रावास

छात्रावास

समय सीमा पूरी होने के बाद भी जमे, शिक्षा विभाग का नहीं ध्यान, कुण्डेश्वर में गोपनीय तरीके से की जा रही भर्ती

टीकमगढ़. जिले में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालय के पात्र छात्रों के लिए कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास संचालित किए जा रहे है। उन छात्रावासों में तीन साल के लिए छात्रावासों को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया था। उन्हें अधीक्षक (वार्डन) रहते हुए तीन साल से अधिक गया है। लेकिन शिक्षा विभाग ने परिवर्तन करने की कार्रवाई नहीं की है।
जिले में कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक कुण्डेश्वर, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास संचालित है। वर्ष २०१९-२०२० के करीब शिक्षा विभाग ने शासन के नियम अनुसार चारों छात्रावासों में तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर अधीक्षकों (वार्डन) को तैनात किया गया था। अब उनका समय चार साल से अधिक हो गया है। उसके बाद भी अधीक्षकों को नियम अनुसार बदलने का कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं कुण्डेश्वर अधीक्षक (वार्डन) अतिशेष में आ गई है। इस कारण से उनकी स्थानांतरण गोर में किया गया है। उनकी जगह पर अधीक्षक (वार्डन) को नियुक्त करने का कार्य गोपनीय तरीके से किया जा रहा है।
कुण्डेश्वर अधीक्षक को गोर में किया पदस्थ
कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास (सेकेंडरी एजुकेशन) अधीक्षक (वार्डन) के पद पर लवलीलता बुंदेला पदस्थ थी और वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थी। उनका अतिशेष की काउंसिलिंग में नाम आने से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोर में पदांकन किया गया है। जानकारी मिली है कि शिक्षा विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से अधीक्षक की भर्ती का कार्य किया जा रहा है।
सुरक्षा को लेकर आई शिकायतें
जिले में शिक्षा विभाग के चार और सर्व शिक्षा अभियान आठ से अधिक और आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास दर्जनों की संख्या में संचालित हो रहे है। लेकिन छात्रों की सुरक्षा और खान पान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण छात्रों और अभिभावकों के माध्यम से कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई है। बताया गया कि बम्होरीकलां, स्यावनी में तहसीलदार, एसडीएम ने निरीक्षण किया था। उसके बाद कार्रवाई की गई थी।
वर्ष २०१७ में अधीक्षक (वार्डन) की तीन साल के लिए हुई थी नियुक्ति
२५ अपे्रल २०१७ को आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल के पत्र क्रमांक८५६ के परिपालन में तीन वर्ष से अधिक अवधि पूर्ण करचुकी छात्रावास अधीक्षकों की राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्रवासों में अधीक्षकों को नियुक्त किया गया था, जिसका आदेश शिक्षा विभाग ने १९ मई २०१७ को जारी किया था, लेकिन जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी इस नियम को दरकिनार कर रहे है।
ि
इनका कहना
अधीक्षकों को तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है। लेकिन उनका कार्यकाल अच्छा रहने के कारण पुन: जिम्मेदारी दे दी जाती है। कुण्डेश्वर में गोपनीय तरीके से अधीक्षक की नियुक्ति नहीं होगी, उस नियुक्ति को सार्वजनिक किया जाएगा।
आईएल आठ्या, जिला शिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / कस्तुरबा गांधी छात्रावासों में अधीक्षकों (वार्डन) की तीन साल के लिए हुई थी प्रतिनियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो