21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णकार, साहू और कोरी समाज के लोगों ने एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर दी बधाई

स्वर्णकार, साहू और कोरी समाज के लोगों ने एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर दी बधाई

2 min read
Google source verification
Swarnakar, Sahu and Kori Samvat Holi meet ceremony

Swarnakar, Sahu and Kori Samvat Holi meet ceremony

अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह
टीकमगढ़. अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज द्वारा होली मिलन कार्यक्रम स्थानीय बजरंग अखाड़ा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ किसरे सोनी नन्ना ने की। मुख्य अतिथि कोमलप्रसाद सोनी थे। भगवान श्रीराम दरबारके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाजोत्थान के लिए अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया।
इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने महिलाओं ने तथा बच्चों ने मंदिर परिसर में जमकर गुलाल से होली खेली। इसके बाद प्रीतिभोज में सभी शामिल हुए। समाज के अध्यक्ष राजेश सोनी एवं कोषाध्यक्ष रविशंकर सोनी ने सभी को रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। समिति सचिव अशोक सोनी ने सभी के प्रति
आभार जताया।
इस अवसर पर भरत सोनी पार्षद, एस केसोनी प्राचार्य, नरेन्द्र सोनी, दुर्गाप्रसाद जी सोनी, राकेश सोनी, राजकुमार सोनी, लालाराम सोनी, रजनीश सोनी, संतोष सोनी पठा, शंकर सोनी, जगदीश सोनी, ममता सोनी, अंजना सोनी, श्रद्धा सोनी, नीता सोनी, मीना सोनी, रश्मि सोनी, गायत्री सोनी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

साहू समाज मंदिर में होली मिलन
टीकमगढ़. साहू समाज द्वारा साहू समाज मंदिर पठा दरवाजा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज बंधुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
समाज की महिलाओं ने बड़े ही उल्लास से एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली मनाई। सभी ने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। आगामी 31 मार्च को साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई की जयंती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
साहू समाज अध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि मां कर्मा बाई की 1003 वीं जयंती महोत्सव पर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर बंसीलाल साह, सीताराम साहू, काशीराम साहू, महावीर साहू, राजेंद्र साहू, राकेश साहू, जगत राम साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, दयाराम साहू, बाबूलाल साहू, राजेश साह, मुन्ना साहू, दशरथ साहू, संजय साह, नरेश साहू, सुंदर साहू, संतोष साहू, हरिओम साहू, रामसेवक साहू, खुशीलाल साहू, कृष्णकांत साहू, जगदीश साहू, वासुदेव साहू
मौजूद थे।
कोरी समाज के मंदिर में हुए कार्यक्रम
टीकमगढ़. स्थानीय पपौरा चौराहे के नजदीक स्थित कोरी समाज के हनुमान मंदिर में बुधवार को कोरी समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कोरी समाज के अध्यक्ष सतीश सूत्रकार ने समाज को एकजुट रहने एवं समाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कैलाश सूत्रकार, सुनील, राजेन्द्र, धनीराम, हीरालाल कोरी, सीताराम कोरी, प्यारेलाल कोरी, राजकुमार, बाबूलाल, तेजपाल, संतराम, सोनू, रिंकू, लखनलाल सहित समस्त समाज के वरिष्ठ जन मौजूद थे।