21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ लाख मेट्रिक टन के सरकारी वेयर हाउस खाली

जिले में विभिन्न सरकारी शाखाओं के वेयर हाउसों की क्षमता १ लाख ६० हजार मेट्रिक टन है, लेकिन शासन ने गेहूं खरीदी का लक्ष्य ८४ हजार मेट्रिक टन रखा है। उस खरीदी से सरकारी वेयर हाउसों को भरने की प्राथमिकता रखी गई है।

2 min read
Google source verification
Target set for purchase of 84 thousand metric tonnes

Target set for purchase of 84 thousand metric tonnes


टीकमगढ़. जिले में विभिन्न सरकारी शाखाओं के वेयर हाउसों की क्षमता १ लाख ६० हजार मेट्रिक टन है, लेकिन शासन ने गेहूं खरीदी का लक्ष्य ८४ हजार मेट्रिक टन रखा है। उस खरीदी से सरकारी वेयर हाउसों को भरने की प्राथमिकता रखी गई है। जबकि निजी वेयर हाउसों पर स्थानीय अधिकारियों के प्रस्तावों पर खरीद केंद्र बनाए गए है। हालांकि वहां से खरीद किए गए अनाज को सरकारी वेयर हाउसों में लाया जाएगा।
वर्ष २०२१ के बाद समर्थन मूल्य की खरीदी लक्ष्य अनुसार नहीं हो पाई है। वर्ष २०२१ तक टीकमगढ़ जिले से समर्थन मूल्य खरीदी का अनाज दूसरे जिलों के वेयर हाउसों को भरने के लिए भेजा जाता था, लेकिन अब वर्ष २०२२ के बाद पर्याप्त खरीदी नहीं हो पाई है। जिसके कारण जिले के सरकारी और निजी वेयर हाउस खाली हो गए है। जिले की राशन दुकानों पर दूसरे संभाग से अनाज आने लगा है।

इस वर्ष २२३६३ ही हो पा पंजीयन
जिले में समर्थन मूल्य के लिए २२ हजार ३६३ पंजीयन किए गए है। उनसे ८४ हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी तैयारी के लिए सात विभागों ने ५९ खरीद केंद्र बनाए है। जिसमें कई केंद्र निजी वेयर हाउसों पर बनाए गए है, लेकिन वहां की खरीदी सरकारी गोदामों में लाने की बात खाद्य विभाग द्वारा बताई गई है।
यह है वेयर हाउस
जिले में एफसीआई भारतीय खाद्य निगम, पीइजी, वेयर हाउस, विपणन समिति, सोसायटी के वेयर हाउस बने हुए है। जिनकी क्षमता १ लाख ६० हजार मेट्रिक टन है। इसके साथ ही निजी वेयर हाउसों की क्षमता ३ लाख मेट्रिक टन से अधिक है, लेकिन हाल ही में सरकारी वेयर हाउस खाली पड़े है।
यह वेयर हाउस भरे जाएगें सबसे पहले
जिले की खरीदी शुरू होते ही सबसे पहले भारतीय निगम एफसीआई के वेयर हाउसों को भरा जाएगा। उसके बाद पीइजी को भरा जाएगा। फिर वेयर हाउस, सोसयटी वेयर हाउस और उसके बाद विपण समिति के वेयर हाउसों को भरा जाएगा। उसकी ्रव्यवस्था के लिए खाद्य विभाग, नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, नापतौल विभाग, सहकारिता विभाग, सहकारी बैंक और विपण समिति विभाग द्वारा की जाएगी।
इनका कहना
जिले में समर्थन मूल्य के तहत ५९ खरीद केंद्र बनाए गए है। जिसमें सरकारी वेययर हाउसों में सबसे अधिक बनाए गए है। जो निजी वेयर हाउसों पर बनाए गए है। उनका खरीदा हुआ अनाज निजी गोदाम से सरकारी गोदामों में लाया जाएगा।
सीताराम कोठारे, जिला खाद्य अधिकारी टीकमगढ़।