24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांचवी और आठवीं बोर्ड में शिक्षकों का भी होगा इम्तहान

रिजल्ट सुधारने किए जा रहे तरह-तरह के जतन

2 min read
Google source verification
पांचवी और आठवीं बोर्ड में शिक्षकों का भी होगा इम्तहान

पांचवी और आठवीं बोर्ड में शिक्षकों का भी होगा इम्तहान

टीकमगढ़.सरकार के द्वारा इस वर्ष पांचवी और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न से कराने के निर्णय से छात्रो से अधिक शिक्षको को चिंता है। किसी भी स्कूल का यदि परीक्षा के दौरान रिजल्ट ५० प्रतिशत से कम रहा तो शिक्षक पर भी कार्रवाई हो सकती है। अब तक लगातार कक्षाओ में पास करते हुए आगे बढ़ रहे छात्रो को भी बोर्ड परीक्षा से गुजरने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा रिजल्ट सुधारने के लिए ना केवल प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलो में प्रश्न बैंक भेजे गए है,बल्कि शिक्षको को छात्रो के निजी स्कूलो की तरह साप्ताहिक टेस्ट कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र से ही किस अध्याय से क्या क्या परीक्षा में आ सकता है,उसके प्रश्न भेजे गए है। जिनके ब्लू प्रिंट मिलने के बाद स्कूलो के प्रधानाध्यापक ही शाला विकास निधि से नोट्स तैयार करवा रहे है।
अभिभावको को किया जा रहा जागरूक:राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी निर्देश के अनुसार पांचवीं और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी। अब छात्रो को सीधे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। जो भी छात्र वार्षिक परीक्षा में ३३ प्रतिशत से कम अंक लाएगा, उसे फेल कर दिया जाएगा। निर्देश जारी होते ही स्कूलो के शिक्षको ने अपनी तैयारी करने के साथ ही बच्चो के अभिभावको को जागरूक करना शुरू कर दिया है। जिसके लिए सादा कागज पर जानकारी लिखकर अभिभावको को दिए जा रहे है। डीपीसी एस सी दुबे ने बताया कि इसके साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा विषय बार प्रश्न बैंक भेजे गए है। जिन्हें स्कूलो के हेडमास्टरों को उपलब्ध करा दिया गया है। दुबे का कहना था कि निर्देशो के अनुसार जिले के बाहर कांपियां जांच के लिए जाएगीं। इसके साथ ही ऐसे संकेत मिले है कि बोर्ड परीक्षा के कारण स्कूलो के केन्द्राध्यक्ष बदले जा सकते है। इसके साथ ही अन्य स्कूलो के शिक्षको की डय़ूटी लगाकर परीक्षा कराई जाएगी। जिससे संबधित स्कूल के शिक्षको और छात्रो का सही मूल्यांकन किया जा सके।
परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण:प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के परीक्षा परिणामों को लेकर वर्चुअल कक्षा के माध्यम से देवतालाब में पढ़ाने वाले शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी कल्पना शर्मा ने बताया कि कक्षा 5 एवं 8 वीं के परीक्षा परिणामो का विश्लेषण इंगित करता है कि अंग्रेजी विषय में बच्चो के पास होने का प्रतिशत काफ ी कम है । जिससे कक्षाओं के परीक्षा परिणामो पर प्रतिकूल असर डालता है । इसके तहत राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशन में वर्चुअल क्लास के माध्यम से प्रत्येक माध्यमिक शाला के अंग्रेजी पढाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण
दिया गया।

फेल होने पर मिलेगा दो माह का समय
पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रो को दो माह का समय मिलेगा। जिसमें सरकार के द्वारा रैमीडियल कक्षाएं लगाकर तैयारी कराई जाएगी। जिसके बाद एक बार फिर परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें ३३ प्रतिशत से कम अंक लाने पर छात्र को दोबारा उसी कक्षा में पढना होगा।