
Thanedar sahib first wife has run away, allow second marriage
टीकमगढ़/दिगौड़ा. दिगौड़ा थाने में एक अजीब मामला सामने आया है। एक युवक के माता-पिता ने पुलिस को आवेदन देकर उसकी दूसरी शादी करने की अनुमति मांगी है। माता-पिता ने बताया कि शादी के 8 दिन बाद मायके गई उनकी बहु अब तक नहीं लौटी है और मायके बाले उसकी जानकारी भी नहीं दे रहे है।
बुधवार को दिगौड़ा थाना पुलिस के पास ग्राम बम्हौरी निवासी परशु अहिरवार अजीब शिकायत लेकर पहुंचे। इन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उन्होंने अपने पुत्र भगवानदास का 1 साल 4 माह पूर्व रामनगर निवासी धन्नू की बेटी अनीतो विवाह किया था। विवाह के 8 दिन बाद मायके वाले उसकी विदा कराकर घर ले गए थे। इसके बाद जब बहु को वापस बुलाने की खबर भेजी तो बताया कि वह कहीं चली गई है। परिजनों का कहना है कि पिछले सवा साल से वह बहु के आने का इंतजार कर रहे है, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं।
मायके वाले भी उसके बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे है। ऐसे में अब वह अपनी पुत्र की दूसरी शादी करना चाहते है। दूसरी शादी में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन न हो इसके लिए वह पुलिस से अनुमति मांग रहे है। यह आवेदन आने के बाद पुलिस वाले परिजनों को समझाते रहे। वहीं आवेदन देखकर कुछ अन्य लोग इस प्रकरण को देखकर तमाम तरह की बातें करते रहे।
कानूनी या सामाजिक प्रकृतिया अपनाएं
इस मामले में दिगौड़ा थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने समझाईश दी है कि हिंदु विवाह अधिनियम के अनुसार पहली पत्नी के रहते दूसरा विवाह करना कानूनी अपराध है। इसके लिए या तो वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए तलाक ले या फिर मायके पक्ष के लोगों के साथ पंचायत जोड़कर सामाजिक रूप से किसी प्रकार का निर्णय लें। उकना कहना था कि परिजनों को समझाईश देकर वापस घर भेज दिया गया है। वहीं बेटे के विवाह को लेकर उसके माता-पिता काफी परेशान बने हुए है।
Published on:
23 Nov 2022 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
