16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकनृत्य राई ने बांधा समां, संगीतमय सुंदरकांड पाठ से होगा जेरोन महोत्सव का समापन

जेरोन महोत्सव के चौहदवें संस्करण में रविवार को हजारों दर्शकों ने बुंदेलखंड के मशहूर लोकनृत्य राई का भरपूर आनंद लिया। मॉलथोन इनायतपुर से आई पार्टी की कलाकार मानसी बाई, रूचिता बाई, रूबी रानी और मिनी रानी ने शानदार प्रस्तुति से जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

2 min read
Google source verification
Thanks to the organizing committee

Thanks to the organizing committee


टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. जेरोन महोत्सव के चौहदवें संस्करण में रविवार को हजारों दर्शकों ने बुंदेलखंड के मशहूर लोकनृत्य राई का भरपूर आनंद लिया। मॉलथोन इनायतपुर से आई पार्टी की कलाकार मानसी बाई, रूचिता बाई, रूबी रानी और मिनी रानी ने शानदार प्रस्तुति से जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में उनका साथ देते हुए ततारपुरा, मजल, बोडेरा सिमरा, देवना, कुडावनी और आसपास के क्षेत्रों से आए राग व राई गायकों ने चौकडिय़ा, ख्याल, बधाई राई, साकी, हास्य, श्रृंगार एवं छंदों में फागो व बसंत के गीतों तथा लोकसंगीत की मनमोहक धुनों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों की जमकर वाहवाही लूटी।
समूचे महोत्सव के दौरान सुरक्षा में सहयोग प्रदान करने के लिए जेरोन महोत्सव समिति की ओर से पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने आयोजन समिति के अथक परिश्रम व समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनमानस को जोडऩे का सफल मंच है। अतिथियों ने भविष्य में भी इस आयोजन को हर संभव सहयोग करने का वादा किया।

आयोजन समिति ने जताया आभार
आयोजन समिति ने वीर प्रताप, पप्पू रैकवार, बालकदास नामदेव, अकबर खान, भज्जू रैकवार, जमना रैकवार, कल्लू रैकवार, प्रभात दुबे, कल्लू, मयंक बिदुआ, गुड्डू गंगेले, पारस रावत, नीलकंठ बिदुआ, चंचल बिदुआ, अंकुल नामदेव, रघु सेन व नगर परिषद जेरोन के सभी कर्मचारियों के प्रति भी आभार जताया। साथ ही आयोजन समिति की ओर से अंतरराजीय क्रिकेट टूर्नामेंट, महिला क्रिकेट मैच व दिव्यांग क्रिकेट मैच के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाने वाले कमेंट्रटर साकेत मिश्रा. आशीष खरे. गौरव बिदुआ. डॉ अभिषेक पस्तोर व आशीष तिवारी तथा स्कोरर स्वतंत्र बिदुआ. रवि पस्तोर और नमन बिदुआ के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।

जेरोंन महोत्सव आयोजन समिति की ओर से संजय रावत ने कहा कि जेरोन महोत्सव में मिले आमजनों के सहयोग व जनभावनाओं को देखते हुए अगले वर्षे इस आयोजन को और भव्य रूप देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ जेरोन महोत्सव का समापन किया जाएगा।