
The car was won from IPL betting, arrested in the same
टीकमगढ़. पुलिस ने आईपीएल सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुतिल ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 8 लाख रुपए की नकदी और एक कार भी जब्त की है। इस मामले में पुलिस कुछ अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिले में लगातार आईपीएल सट्टा खेले जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। ऐसे में पुलिस को इसकी जड़ तक जाने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में एसपी ने एएसपी एवं एसडीओपी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार, मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारूखी के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था। यह टीम लगातार इसकी सूचनाएं जुटा रही थी।
बंद कार में चल रहा सट्टा
लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर बुधवार की रात पुलिस ने ढोंगा ग्रांउड पर छापामारी की। यहां पर ग्राउंड के बीच में कार क्रमांक एमपी 36 जेडए 1710 की घेराबंदी कर पुलिस ने इसमें बैठे 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह चारों अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। इन लोगों ने अपने नाम नितिन उर्फ अब्बू यादव 32 वर्ष निवासी रानीपुरा थाना मोहनगढ़, प्रकाश यादव 35 वर्ष निवासी पुरानी टेहरी टीकमगढ़, दीपेंद्र यादव 22 वर्ष निवासी पहाड़ी तिलवारन एवं फिरोज उर्फ असीम खान 21 वर्ष निवासी मस्जिद के सामने मोहनगढ़ बताया। यह चारों मोबाइल से ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट के सट्टा की वेबसाइट पर सट्टा खेल रहे थे।
खरीदी थी सट्टे की वेबसाइट
इन चारों ने बताया कि इनके द्वारा विक्की उर्फ आदित्य तिवारी से यह वेबसाइट खरीदी की गई थी। साथ ही यह चारों दूसरों को भी यह लिंक किराए पर दे रहे थे। पुलिस को इनको सोशल मीडिया एकाउंट से यह लिंक शेयर करने की सूचनाएं भी मिली है। पुलिस ने इन आरोपियों से इस खेल में जुड़े 10 से 15 अन्य आरोपियों की जानकारी भी की है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
खातों से मिले लाखों रुपए
एसपी काशवानी ने बताया कि यह लोग खुद खेलने के साथ ही दूसरों से भी रुपए लगवाते थे। उन लोगों से यह लोग ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से रुपए लेते थे। ऐसे में इनकी बैंक डिटेल से लाखों रुपए सट्ट में लगाने की सूचनाएं मिली है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से 6 हजार रुपए नकद जब्त करने के साथ ही आरोपी नितिन उर्फ अब्बू यादव के बैंक खाते से 7.5 लाख रुपए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए ट्रांजेक्शन होना पया गया है तो फिरोज के बैंक खातों 39700 के ट्रांजेक्शन मिले है। पुलिस ने इनके खातों को सीज करा दिया है। पुलिस द्वारा जब्त की गई एसयूवी कार भी नितिन यादव ने सट्टे के रुपयों से ही खरीदी थी। ऐसे में पुलिस ने इस कार के साथ ही उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए है। एसपी ने बताया कि इस पूरे चेन का पर्दाफाश किया जाएगा।
Updated on:
20 Apr 2023 08:38 pm
Published on:
20 Apr 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
