
टीकमगढ़। बाइक जब्त कर ले जाते कंपनी के कर्मचारी।
बकायादारों पर सख्ती हुई बिजली कंपनी, शुरू हुई कुर्की की कार्रवाई
टीकमगढ़. बिजली बिलों की वसूली के लिए अब कंपनी ने सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार से कंपनी ने बकाया उपभोक्तओं से बिजली बिल वसूल करने के लिए उनके सामान की जब्त करना शुरू दी है। बताया जा रहा है कि इस सामान की कुर्की कर कंपनी अपने बिलों की वसूली करेंगी। ऐसे मेें मोहनगढ़ वितरण केंद्र में चार बाइक जब्त की गई है।
मोहनगढ़ वितरण केंद्र के सहायक यंत्री नितिन बाथम ने बताया कि किसानों के ऊपर लगभग 8.5 करोड़ रुपए के बिल बकाया है। इसे जमाने कराने के लिए कंपनी द्वारा हर संभव प्रयास किए गए है, लेकिन बिल जमा नहीं किए जा रहे है। ऐसे में अब बड़े बकायादारों को नोटिस जारी कर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में शनिवार को टीम ने चार किसानों की बाइक जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने बिहार गांव निवासी वीरेन मनखुशी यादव की 40 हजार, मोहनगढ़ के किशन यादव के 17 हजार, पडवार के काशीराम यादव के 1.59 लाख एवं गोर के दशरथ कुशवाहा से 47 हजार रुपए के बिल वसूलने के लिए सभी की बाइक जब्त कर ली है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उनका कहना था कि कई किसानों ने सालों से बिल जमा नहीं किए है। कहने के बाद भी हर बार बहाना बनाया जा रहा है। ऐसे में अब वसूली के लिए सख्ती से काम किया जा रहा है।
करा रहे रैकी
किसानों से वसूली के लिए कंपनी अब बड़े बकायादारों किसानों की रैकी करा रही है। जैसे ही कंपनी को पता चलता है कि संबंधित किसान अपने वाहन के साथ गांव में है कंपनी उसके घर पहुंच कर वाहन उठा रही है। सहायक अभियंता बाथम ने बताया कि इसके साथ ही अन्य सामान की भी जब्त की जाएगी। उनका कहना था कि मार्च के अंत तक यह पूरी बकाया राशि जमा की जाएगी।
जिले में 35 करोड़ बकाया
वहीं कंपनी के अधिक्षण अभियंता सरोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में किसानों पर कंपनी का 35 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। कंपनी द्वारा रबी सीजन को देखते हुए लाइट चालू रखी कि किसानों का नुकसान न हो, इसके बाद भी कुछ किसान बिल जमा करने को तैयार नहीं है। ऐसे में सभी वितरण केंद्रों को अब सख्ती से बिलों की वसूली करने के निर्देश दिए गए है। उनका कहना था कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Published on:
02 Mar 2025 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
