ग्रामीणों ने बताया कि फुटेर चक्र एक में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। गांव की सडक़ों को तोड़ दिया है, लेकिन ठेकेदार १५ दिनों से काम बंद किए है। ग्रामीणों का कहना था चालू रोड का कार्य जल्द किया जाए। जिससे आमजनों को परेशान नहीं होना पड़े। पीएचई विभाग के इंजीनियर अरविंद्र सिंह ने बताया कि फुटेर चक्र एक में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा है। पाइप लाइन के लिए खुदाई चालू है, लेकिन यह पता नहीं है कि कितनी लागत का है। लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। इसके साथ ही नाली पुराव में लापरवाही की जा रही है।
जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एक तरफ की सडक़ को बंद करके कार्य किया जाएगा। इसके बाद मुख्य सडक़ प्रधानमंत्री सडक़ योजना की है। उस विभाग से अनुमति लेकर कार्य किया जाएगा।
आरके रावत, एसडीओ, पीएचई विभाग टीकमगढ़।