28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ागांव में पदस्थ संविदा डॉक्टर को बना दिया जतारा बीएमओ

स्वास्थ्य विभाग में नहीं रूक रही लापरवाहियां

2 min read
Google source verification
The contract doctor posted in Baragaon has been made Jatara BMO

The contract doctor posted in Baragaon has been made Jatara BMO

टीकमगढ़. स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों की लापरवाहियां कम होती नहीं दिख रही है। मामला जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। यहां पर बीएमओ का प्रभार एक ऐसे संविदा चिकित्सक को दिया गया है जो यहां पर पदस्थ ही नहीं है। मामला सामने आने पर अब विभाग वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर दूसरी व्यवस्था करने की बात कह रहा है।


स्वास्थ्य केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं रहे और इसकी जिम्मेदारी ऐसे चिकित्सक को दी जाए जो नियमित रूप से विभाग में शासकीय सेवाएं दे रहा हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आयुक्त ने सभी जिलों को निर्देश दिए थे, लेकिन इन निर्देशों का जिले में पालन नहीं किया जा रहा है। आयुक्त के निर्देशों को दरकिनार कर जिले में न केवल संविदा चिकित्सकों को बीएमओ जैसे महात्वपूर्ण प्रभार दिए जा रहे है, बल्कि ऐसे संविदा डॉक्टरों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो सीएचसी में पदस्थ ही नहीं है। आलम यह है कि इसकी कई शिकायतें होने के बाद भी विभाग अब तक कार्रवाई नहीं कर सका है। वहीं प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अब लोगों ने इसकी शिकायत सीएम से की है।

यह है मामला
जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीएमओ का प्रभार संविदा डॉ प्रशांत जैन को सौंपा गया है। आयुक्त के निर्देश के बाद जहां संविदा को यह प्रभार नहीं सौंपा जा सकता है, वहीं डॉ प्रशांत जैन की मूल पदस्थापना भी जतारा सीएचसी में न होकर बड़ागांव में है। बड़ागांव से जतारा की दूरी 80 किमी के लगभग है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की माने तो यह गंभीर लापरवाही है। इसके बाद भी विभाग इस पर मौन साधे हुए है।

राजनैतिक संरक्षण का बताया जा रहा मामला
इस मामले में सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला राजनैतिक संरक्षण का माना जा रहा है। इसी के चलते अधिकारी कुछ भी स्पष्ट न कहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों पर मामले को डाल रहे है। जबकि सवाल यह उठ रहा है कि जब आयुक्त के इस मामले में स्पष्ट निर्देश है तो फिर यह प्रभार दिया कैसे गया। विदित हो कि जिले में और भी ऐसे कई मामले है।
कहते है अधिकारी
इस मामले की शिकायत आने पर इसकी फाइल कलेक्टर को भेजी गई है। वहां से अनुमोदन होते ही प्रभार बदल दिया जाएगा।- डॉ पीके माहौर, सीएमएचओ, टीकमगढ़।