1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट और बिजली कंपनी ने एक हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ दिए नोटिस

कनेक्शन काटते बिजली कर्मचारी।

2 min read
Google source verification
कनेक्शन काटते बिजली कर्मचारी।

कनेक्शन काटते बिजली कर्मचारी।

दस करोड वसूली के लिए दोनों जिलों में बनाई गई टीमें

टीकमगढ़. बिजली कंपनी के ४० फीसदी उपभोक्ताओं ने घरेलू और गैर घरेलू बिलों को जमा करना बंद कर दिया है। वसूली के लिए बिजली कंपनी तरह तरह के अभियान चला रही है, लेकिन वसूली शत प्रतिशत नहीं हो रही है। टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में एक हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ कोर्ट और कंपनी ने नोटिस जारी कर दिए और नेशनल लोक अदालत में हाजिर होने की तारीख दे दी है।


टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में उपभोक्ताओं की संख्या ढाई लाख से अधिक है। सभी कनेक्शानियों की बकाया राशि अरब में पहुंच गई है। इसमें ३३०५५ उपभोक्ताओं को सूची से अलग कर दिया है। इनके ऊपर बिजली कंपनी का बकाया ५ करोड ५४ लाख ८५ हजार रुपए पड़ा है। इन सभी के लिए कंपनी ने नोटिस जारी कर दिए है। आज तक १६० से अधिक बकायादारों की कुर्की कार्रवाई में जब्ती की गई है।

कंपनी और कोर्ट ने एक हजार जारी किए नोटिस
बिजली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि बिजली कंपनी ने ६०० और कोर्ट ने ४०० नोटिस उपभोक्ताओं के खिलाफ जारी किए है। आठ मार्च की नेशनल लोक अदालत में हाजिर होने के लिए अनिवार्य कर दिया है। ऐसे एक हजार उपभोक्ताओं पर दस करोड रुपए से अधिक की राशि बकाया पड़ी है।

बैंक खाता सीज की रफ्तार धीमी
दोनों जिलों में १ अरब ७० करोड रुपए से अधिक की बकाया राशि पड़ी है। बकायादारों के लिए बिजली कंपनी ने बैंक खातों को तलाश किया था, लेकिन उसकी रफ्तार तेज नहीं कर पा रही है। जिसके कारण बिजली कर बकाया राशि बढ़ती हा रही है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक उपभोक्ता के बैंक खाते तलाशे जा रहे है। जिसका बकाया अधिक होगा, उसका बैंक खाता सीज किया जाएगा। लेकिन कंपनी के कर्मचारी कार्य नहीं कर पा रही है।

फैक्ट फाइल
२५०००० टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में उपभोक्ता
१ अरब ७० करोड रुपए दोनों जिलों में बकाया
२१ वितरण केंद्र दोनों जिलों में
इनका कहना
दोनों जिलों में ३३०५५ उपभोक्ताओं को चिन्हित कर लिया है। बिजली बिलों की राशि को जमा करने के लिए नोटिस दिए गए है। नेशनल लोक अदालत के लिए कंपनी और कोर्ट ने एक हजार नोटिस दिए है। कुर्की कार्रवाई १५० से अधिक की गई है।
एसके त्रिपाठी, एसई बिजली कंपनी टीकमगढ़।