
The dead body of the young man was found
टीकमगढ़/दिगौड़ा. शाहपुर के घोना तालाब में डूबे युवक को पूरे दिन की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। यहां पर डूबने से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने युवक के शब को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की दोपहर नहाते समय युवक तालाब में डूब गया था।
शनिवार को अपनी ससुराल से लौट रहा रामनगर निवासी गोविंददास अहिरवार घोना तालाब में नहाते समय डूब गया था। जब यह घटना हुई तो उसका भांजा विजय भी तालाब के किराने नहा रहा था। उसने ही पुलिस को गोविंददास के डूबने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस शनिवार को भी पूरे दिन उसकी तलाश करती रही। वहीं रविवार को भी पहुंचे कुशल गोताखोर पूरे दिन उसकी तलाश करते रहे। इस दौरान गांव के लोगों के साथ ही गोविंददास के परिजन उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे। वहीं देर शाम 6.30 बजे के लगभग गोताखोरा को सफलता मिली और तालाब से गोविंददास का शव बरामद कर लिया गया।
पत्नी को लेने गया था, लेकिन नहीं आई
बताया जा रहा है कि गोविंददास अपनी पत्नी को लेने खरैला गया था। दो माह पूर्व मायके गई उसकी पत्नी गोविंददास के साथ रहने वापस नहीं आ रही है। इसे लेकर गोविंददास परेशान था। बताया जा रहा है कि गोविंददास की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा बाद में पत्नी किसी बात को लेकर नाराज हो गई। ऐसे में गोविंददास शनिवार को अपनी ससुराल गया था। लेकिन वहां से पत्नी साथ नहीं आई थी। ऐसे में खरैला से लौटते समय उसका भांजा जतारा में मिल गया था और दोनो बाइक से अपने घर रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। ऐसे में घोना तालाब पर दोनों नहाने के लिए रूके थे।
Updated on:
28 May 2023 08:17 pm
Published on:
28 May 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
