25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वज्र वाहन के चालक ने क्लच वायर से फंदा लगाकर दी जान

पुलिस लाइन में दिया घटना को अंजाम, कुछ समय से थी डिप्रेशन की शिकायत

2 min read
Google source verification
वज्र वाहन के चालक ने क्लच वायर से फंदा लगाकर दी जान

टीकमगढ़। घटना स्थल पर जांच करती हुई पुलिस।

tikamgadh टीकमगढ़. पुलिस लाइन में एक आरक्षक ने फंदा लगाकर जान दे दी। आरक्षक चालक ने पुलिस लाइन में वाहनों के पार्किंग स्थल पर क्लच वायर से फंदा लगा लिया। मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बुधवार की शाम पुलिस महकमे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक जवान पुलिस लाइन की वाहन पार्किंग के शेड में फंदे से झूलता मिला। शाम को यहां पर घूमने और खेलने पहुंचे लोगों की नजर जब इस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार, एफएसएल अधिकारी डॉ प्रदीप यादव सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल ही इसकी सूचना एसपी को भी दी गई। एसपी प्रशांत खरे तत्काल ही घटना की पूरी जांच करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पूरी जांच की।

वायर से लगाया फंदा

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक का नाम गुलाम कादिर 45 वर्ष था। मृतक पुलिस का वज्र वाहन चलाता था। वह लक्कडख़ाने में निवास करता था। बुधवार की शाम को वह घर से ही यहां पहुंचा था। यहां पर गुलाम कादिर ने वाहन के क्लच वायर का फंदा बनाकर अपने गले में डाला और उसी पर झूल गया। मनीष कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। यह सुसाइड नोट वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में जाकर जांच के लिए भेजा गया है। इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गई है और उनसे मृतक की हैंड राइटिंग की शिनाख्त कराई गई है। मनीष कुमार का कहना है कि इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एफएसएल टीम ने भी मृतक की बॉडी की पूरी जांच कर अपनी कार्रवाई पूरी की और शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

चल रहा था उपचार

इस मामले में एफएसएल अधिकारी डॉ प्रदीप यादव का कहना है कि परिजनों ने बताया है कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में थे और उनका उपचार चल रहा था। मृतक के भतीजे मुस्ताक खान ने बताया कि कुछ समय से बीमार थे और उपचार चल रहा था। वहीं घटना के बाद तमाम जांच में समय लगने के बाद शव 6 बजे के बाद जिला अस्पताल पहुंचा था, ऐसे में पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रशासन से अनुमति ली जा रही थी।