उन्होंने बताया कि दीवाली और और शादीके समय सोने की कीमतों में इजाफा होता था, इसमें भी इतना उछाल नहीं आता था। पिछले दो तीन सालों में सोने के दामों में अनिश्चिता बनी है, किसी भी दिन भाव बढ़ जाते है। अक्टूबर महीने में १० हजार रुपए कम था, आज १० हजार रुपए अधिक हो गया है। जिन्होंने पहले खरीदी कर ली थी, वह फायदे में रहे। वर्तमान में जिन लोगों के शादी कार्यक्रम है। उन्हें बजट को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। ज्वैलर्स दुकानदारों ने बताया कि सोने के जेवर भाव ८०३०० रुपए प्रति १० ग्राम है।
वर्ष कीमत
वर्ष 2022 – 51500
वर्ष 2023 – 62100
वर्ष 2024 – 80100
वर्ष 2025 – 8८३०० इनका कहना
सोने के दामों में आई तेजी के बाद जिन परिवारों में शादी है उनका बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में लोग दाम बढऩे पर कम वजन के गहनों की खरीद कर रहे है। इस स्थिति में दाम बढऩे से लोग गहने खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम रुपए खर्च कर रहे है। इतना ही नहीं, लोग ठोस गहनों की जगह पर हल्के गहने ले रहे है, ताकि शादी में जेवर दिया जा सके।
शिवम सोनी, सराफा दुकानदार।
सोने की ८८३०० रुपए प्रति १० ग्राम और चांदी की ९९ हजार रुपए किलो हो गई है। आए दिन इनके भाव बढ़ रहे है। वर्तमान में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव के चलते गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ रहा है।
अंकित पोतदार ज्वैलर्स दुकानदार।