18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजसेवियों की प्याऊ के भरोसे बुझ रही राहगीरों की प्यास

गर्मी का मौसम शुरू होते ही ठंडे पानी की मांग बढ़ गई है। बाजार आने वाले राहगीर ठंडे पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन नगरपालिका ने नगर में कोई प्याऊ शुरू नहीं की है। जिसके कारण समाजसेवियों ने दो मुख्य स्थानों पर प्याऊ शुरू कर दी है। जहां दिन भर पानी के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
 The municipality did not make efforts to open the pyau

The municipality did not make efforts to open the pyau


टीकमगढ़. गर्मी का मौसम शुरू होते ही ठंडे पानी की मांग बढ़ गई है। बाजार आने वाले राहगीर ठंडे पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन नगरपालिका ने नगर में कोई प्याऊ शुरू नहीं की है। जिसके कारण समाजसेवियों ने दो मुख्य स्थानों पर प्याऊ शुरू कर दी है। जहां दिन भर पानी के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई है।
शहर में नगर पालिका ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक भी स्थाई सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की है। जिसके कारण लोगों को पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है। करीब एक हफ्ता से तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। शहर के बस स्टैंड पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को होटलों की टंकी या रुपए खर्च कर पानी पीना पड़ता है। हालांकि बस स्टैंड पर नगर पालिका ने मुख्य द्वार पर टंकी रखवाई है लेकिन वह बंद पड़ी है।
इन स्थानों पर है प्याऊ की जरूरत
शहर के संयुक्त कलेक्ट्रेट, चकरा तिराहा, मंडी रोड, आंबेडकर तिराहा, पुराना बस स्टैंड, लखौरा रोड, नया बस स्टैंड, कृषि उपज मंडी, ढोंगा रोड कन्या विद्यालय, राजमहल तिराहा, पपौरा चौराहा, कटरा बाजार, तालदरवाजा, गऊघाट, पानी की टंकी, गांधी चौराहा, घंटा घर, पुरानी गल्ला मंडी पुरानी नजाई, लुकमान चौराहा, सिंधी धर्मशाला के साथ अन्य स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का आना जाना बना रहता है। जहां पर लोग ठंडे पानी की तलास में घूमते रहते है।
पिछले वर्ष तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर थी प्याऊ
नगरपालिका द्वारा पिछले वर्ष शहर के सभी हाइवे मार्ग, सार्वजनिक स्थान, नया बस स्टैंड पर तीन, कृषि उपज मंडी में चार, कलेक्ट्रेट पर तीन और अस्पताल चौराहा पर के साथ अन्य तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर प्याऊ रखी गई थी लेकिन इस वर्ष प्याऊ का खुलना शुरू नहीं हुआ है।


दो प्याऊ के भरोसे बुझ रही राहगीरों की प्यास
शहर के नया बस स्टैंड पर मानवीय संवेदना समिति के मनीराम कठै, इरफान अहमद, विनोद राय, रमेश खरे, देवेंद्र योगी, केएल यादव, दीपू सोनी द्वारा प्याऊ खोली गई है। वहीं अस्पताल चौराहा पर लायंस क्लब द्वारा प्याऊ खोली गई है। यह नगर के अधिक भीड़ वाले स्थान है। जहां लोगों का अधिक आवागमन बना रहता है। नगर पालिका से प्याऊ चालू कराने की बात नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ से बात करनी चाही, लेकिन उनके द्वारा कोई प्र्रतिक्रिया नहीं आई है।