8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूर्ति विसर्जन करने कुंड को किया जा रहा तैयार, सुरक्षा के लिए नपा और पुलिस बल के कर्मचारी रहेंगे तैनात

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।

2 min read
Google source verification
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी।

तीन क्रैन मशीन, चार नाव के साथ होगी लाइटिंग व्यवस्था, १५० से अधिक स्थानों पर स्थापित की गई झांकियां

टीकमगढ़. शारदीय नवरात्र को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। विजय दशमी को जुलूस के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। नगरपालिका ने कुंडेवश्वर सागर बाइपास के पास कुंड बनाया है। जिसको तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। नपा सीएमओ और पार्षदों द्वारा विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया गया है। जहां पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
कुंडेश्वर सागर बाइपास के पास महेंद्र सागर तालाब में मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुंड तैयार किया जा रहा है। कुंड के चारों और तार फेसिंग की गई है। भीड को काबू करने के लिए बैरीगेट्स लगाए गए है। प्रतिमा विर्जसन के लिए नपा द्वारा चारों ओर लाइटिंग व्यवस्था, गोताखोर, पुलिस बल, नपा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। कुंड तक मूर्तियों को पहुंचाने के लिए तीन क्रैन मशीन, चार नाव और कुछ वाहनों को रखा जाएगा।
१५० से अधिक स्थानों पर सजा मां दुर्गा का दरवार
शारदीय नवरात्र के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में जगह.जगह मां दुर्गा की स्थापित की गई। मूर्तियों के विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए नगरीय प्रशासन की ओर से नदियों, तालाबों व नहरों के किनारे कुंड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ताकि मूर्ति विसर्जित करने वालों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। शहर में १५० से अधिक स्थानों पर दुर्गा की मूर्तियां है। इन स्थानों पर रोज पूजा अर्चना का कार्य चल रहा है। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भी भीड़ लग रही है। पूजा पंडालों में स्थापित मूर्ति को लोग नदियों में विसर्जित नहीं करें, इसके लिए प्रशासन की ओर से नदियों व नहरों के किनारे विसर्जन कुंड बनवाने का कार्य किया जा रहा है।

एसपी ने भी किया कुंड का निरीक्षण
पुलिस के साथ एसपी रोहित काशवानी ने विर्सजन कुंड का निरीक्षण किया। कुंड के आसपास सुरक्षा करने के निर्देश दिए। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात करने की बात कही है। इसके साथ ही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बैरीगेट्स लगाए गए है। जिसमें आने जाने के लिए दो रास्ते बनाए जाएंगे।

इनका कहना
मां दुर्गा विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया गया है। नपा की ओर से तीन क्रेन मशीन, नाव, लाइटिंग और बैरीगेट्स के साथ अन्य व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से डॉक्टर, गोताखोर को तैनात किया जाएगा।
ज्योति सुनहरे, सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।