
पानी की टंकी
बिल जमा नहीं करने पर काट दिया जाएगा पानी टंकी का कनेक्शन
टीकमगढ़. जतारा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिगौड़ा में १५ दिनों से पानी सप्लाई बंद हो गया था। पीने के पानी के लिए स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थी। दीपावली नजदीक आते ही लोगों की समस्याएं कमने का नाम नहीं ले रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा और स्थानीय लोगों ने शिकायत की, लेकिन पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई। पत्रिका ने २८ अक्टूबर को खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशित होते ही बिजली कंपनी हरकत में आई और पानी टंकी का कनेक्शन जोड़ दिया। कंपनी ने ठेकेदार को पांच नवंबर तक बिल जमा करने का मौका दिया है।
बताया गया कि दिगौड़ा ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन को बिछाया गया है। टंकी और पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई शुरू कर दिया है, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने बिजली कनेक्शन लेकर बिल जमा नहीं किया है। जिसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पानी टंकी का बिजली कनेक्शन काट दिया था। दीपावली नजदीक होने के कारण स्थानीय लोगों की समस्याएं बढ़ गई थी। बिजली कनेक्शन जोडऩे और पानी सप्लाई करने के लिए स्थानीय लोगों ने तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ के साथ अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई थी। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई थी।
७५ हजार रुपए बकाया था बिल
बताया गया कि जबसे पानी सप्लाई शुरू हुुआ था, तब से एक बार बिल जमा किया था। तब से अब तक ७५ हजार रुपए बकाया था। पानी टंकी ठेकेदार द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण कनेक्शन काट दिया था। पत्रिका की खबर के बाद बिजली कंपनी ने पांच नवंबर तक बिल जमा करने का मौका दिया है।
Published on:
04 Nov 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
