कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हमारे जिले में एक दर्जन के करीब बिजली वितरण केंद्र है। प्रत्येक लाइन मैन और जेई को उन्हें के गांव और वितरण केंद्र की जिम्मेदारी सौंप दी है। बिजल सुधार और नियम अनुसार कटौती की सारणी दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक गांव के उपभोक्ताओं से समय अनुसार वसूली की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी बैठकों के साथ मॉनिटरिंग भी करेंगे।
उनका कहना था कि बिजली बिलों की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिस लाइन में लाइन मैन पदस्थ होगा, उसे उसी गांव से सभी उपभोक्ता से समय अनुसार बिजली बिल वसूलना होगा। समय अनुसार बिजली बिल नहीं वसूला गया था तो, लाइन मैन के साथ र्जई पर कार्रवाई की जाएगी।
बिजली बिलों की वसूली और लाइन सुधार का कार्य समय नहीं किया गया तो वेतन रोकने के साथ वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। उसके द्वारा जब तक उस लाइन का बिजली बिल पूरा वसूल नहीं होगा, उसकी वेतन नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही शिकायतों का निराकरण भी उसके द्वारा करवाया जाएगा। गंभीर समस्याओं का निराकरण वरिष्ठ कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
इनका कहना
जिला स्तर पर कंपनी ने नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था में लाइन और जेई को बिजली वसूली, लाइन सुधार कार्य के साथ अन्य कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में जिस भी लाइन मैन, जेई और अन्य अधिकारी ने जिम्मेदारी का पालन नहीं किया तो कंपनी की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
एके त्रिपाठी, एसई बिजली कंपनी टीकमगढ़।