नगर पालिका के इंजीनियर दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि वृंदावन तालाब पर करीब 300 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी। जिसका निर्माण काय शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सडक़ का चौंड़ीकरण किया जाएगा। तालाब के बधान पर वर्तमान में करीब 4 मीटर चौंड़ी सडक़ है। जो वंृदावन तालाब से डुमरऊ तक एक मीटर सोल्डर सहित 8 मीटर चौंड़ी बनाई जाएगी। इसके आगे डुमरऊ तिगैला से बैकुंठी तक 9 मीटर चौंड़ाई की सडक़ बनाई जाएगी। जिसके बीच डिवाइडर का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवाल, डिवाइडर सहित करीब 2 किमी लंबी सडक़ निर्माण की इस कार्ययोजना की लागत करीब 5 करोड़ 46 लाख रुपए है।
वृंदावन तालाब से बैकुंठी तक सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य ५ करोड ४६ लाख रुपए से किया जाएगा। बधान पर सडक़ चौड़ी होगी और डुमरऊ से बैकुंठी तक डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही तालाब का रखरखाव किया जाएगा।
दीपक कुमार विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।