22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होने लगी ठिठुरन वाली ठंड, बस स्टेण्ड, अस्पताल, सब्जी मंडी, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जलाए जा रहे अलाव

जिले में पांच दिनों से मौसम में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही बादलों के कारण धूप भी दिखाई नहीं दी।

3 min read
Google source verification
 There is a possibility of damage to vegetable crops with gram, pea

There is a possibility of damage to vegetable crops with gram, pea

टीकमगढ़.जिले में पांच दिनों से मौसम में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही बादलों के कारण धूप भी दिखाई नहीं दी। तापमान में आई गिरावट से दिन भर अस्पताल में मरीजों के साथ आए परिजन और बस स्टेण्ड पर पहुंचे यात्रियों के साथ सब्जी मंडी में किसानों में ठिठुरन देखी गई। जहां अधिकतम तापमान १८.२ डिग्री और न्यूनतम ९.४ दर्ज किया गया है। इसके बाद भी नगरपालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। वहीं आसमान में छाए बादलों से चना, मसूर और मटर में रोग होने की आशंका देखी गई। जिसके कारण किसानों में चिंता देखी गई है।
पिछले दो दिनों से जारी तापमान की गिरावट, मंगलवार को संभलती दिखाई दी। लेकिन दिन भर चली सर्द हवाओं के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिलती नहीं दिखाई दी। दिन भर चली सर्द हवाओं के कारण लोगों को धूप में भी राहत नहीं मिली और लोग ठिठुरन महसूस करते रहे। सर्दी के चलते सुबह से हल्का कोहरा भी छाया रहा। वहीं नपा द्वारा शहर के सार्वजनिक चौराहों के साथ अस्पताल, सब्जी मंडी और बस स्टेण्ड पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसके साथ ही धूप नहीं निकलने के कारण चना, मसूर और मटर की खेती में रोग लगने की आशंका जताई जा रही है।
पारे में आई गिरावट
पिछले पांच दिनों से पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पारे की गिरावट के कारण सर्दी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। एक सप्ताह पूर्व तक सुबह और शाम को लोगों को जिस गुलाबी सर्दी का अहसास हो रहा था, वह सर्दी अब कंपकंपा रही है। लोगों को पूरे दिन ही सर्दी को जोरदार अहसास हो रहा है और काम प्रभावित होते दिखाई दे रहे है। विदित हो कि पिछले पांच दिनों से जिले का न्यूनतम तापमान दहाई के नीचे बना हुआ है। वहीं शुक्रवार से मंगलवार तक लोगों को अधिकतम ७.८ डिग्री और न्यूनतम ५.८ डिग्री न्यूनतम तापमान की सर्दी को झेलना पड़ा है।
सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किल
पिछले पांच दिनों से न्यूनतम स्तर पर रहे तापमान के बाद मंगलवार को जिले के तापमान में बढ़त देखी गई। मंगलवार को ७.८ डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ जिले का न्यूनतम तापमान ५.८ डिग्री पर पहुंच गया। तापमान की बढ़त के बाद भी दिन में चली सर्द हवाओं के कारण लोगों को राहत मिलती नहीं दिखाई दी। सुबह से सर्दी से बचने के लिए धूप में निकले लोगों को सर्द हवाओं के कारण धूप भी राहत नहीं दे सकी। वहीं दिन भर चली हवाओं के कारण लोगों को दोपहिया वाहनों पर आने-जाने में भी समस्या होती दिखाई दी।


किसानों ने दिखा असंतोष
कुडीला निवासी किसान इंद्रपाल सिंह, लखन लोधी,संतु लोधी, जनकीया लोधी, भरत लोधी, जितेंद्र सिंह, रामचरण लोधी, गोकल लोधी ने बताया कि अधिक ठंडी से सब्जी की फसल में कालापन से दिखने लगा है। इसके साथ ही चना, मटर और मसूर में इल्ली के साथ अन्य कीड़े दिखाई देने लगे है। जिसके कारण किसानों को परेशानी होने लगी है।
पिछले वर्ष का तुलनात्मक तापमान
दिनांक गत वर्ष का तापमान 201८ इस वर्ष का तापमान 201९
अधिकतम न्यूनतम अधिकतम न्यूनतम
1३ दिसम्बर २३.० ११.० २६.० १५.२
1४ दिसम्बर २१.० ९.० २०.४ १५.०
1५ दिसम्बर २२.६ ८.५ २०.२ १४.४
1६ दिसम्बर २२.० ६.० २१.६ ११.४
1७ दिसम्बर २२.२ ५.५ १८.२ ९.४
इनका कहना
नगर के प्रमुख चौराहा के साथ अस्पताल और बस स्टेण्ड के स्थानों को चिन्हित कर अलाव के लिए सामग्री रखी जाएगी। जिससे ठंड में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
हरिहर गर्धव सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।
यह सर्दी गेहूं के लिए अच्छी है। इसके साथ ही चना, मटर के लिए उतनी ठीक नहीं है। १० डिग्री के ऊपर तापमान जाती है तो बीमारी उन फसलों में आ सकती है।
डॉ. एके श्रीवास्तव कृषि वैज्ञानिक टीकमगढ़।