19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटक क्षेत्र की अपार संभावनाएं, गढ़कुंडार के विकास के लिए २५ लाख रुपए की राशि दिए जाने की घोषणा

गढ़कुंडार महोत्सव महाराजा खेत सिंह खंगार की जन्मभूमि पर आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
Three day Garh Kundar Festival concludes

Three day Garh Kundar Festival concludes


टीकमगढ़/ निवाड़ी.गढ़कुंडार महोत्सव महाराजा खेत सिंह खंगार की जन्मभूमि पर आयोजित किया गया। तीन दिवसीय दिवसीय गढ़कुंडार महोत्सव का समापन वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के मुख्य अतिथि में किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव,संस्कृति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे७
खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार ने मंत्री का शॉल श्रीफ ल और तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि महाराजा खेत सिंह जयंती पर आयोजित गढ़ कुंडार महोत्सव निरंतर ऊंचाइयों पर ले जाता है। लेकिन देश का इतिहास उठा लीजिए कि बड़े से बड़े बलशाली के सामने कमजोर साबित हुए जो आपसी झगड़े से हुआ है। यह कार्यक्रम ऊंचाइयों पर जाएं यह सरकार की मंशा है आप लोग एक बैठक आयोजन समिति के साथ तय कर लें जिससे कार्यक्रम की गरिमा बनी रही। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक फ ायदा पर्यटक क्षेत्र से मिलता है। जिसकी यहां पर अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा खेत सिंह की जयंती का विस्तृत विवरण पर्यटन की वेबसाइट पर डालें। जिससे दुनिया के लोगों को जानकारी हो कि महाराजा खेत सिंह की तीन दितीय महोत्सव का आयोजन कितना बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति का मंच नहीं है ना ही राजनीति की चर्चा करना चाहते हैं। मैंने धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे।
२५ लाख रुपए की राशि दिए जाने की मंत्री ने की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि ओरछा रामराजा सरकार जो बुंदेलखंड के राजा हैं। ओरछा में २५ से ५० करोड की राशि से विकास कार्य कराए जाएंगे। जिले में कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने सेंट्रल स्कूल पॉलिटेक्निक स्कूल भी खोला जाएगा। कुडार पर्यटक स्थल के विकास के लिए पर्यटक मंत्री से २५ लाख की राशि स्वीकृत कराए जाने की बात कही।


सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
कुडार महोत्सव के तीसरे दिन संस्कृति विभाग से बुंदेली कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कल्याण साहू पृथ्वीपुर माता गजानन एवं मध्य वाहिनी मैया के गीतों की प्रस्तुति दी। जयहिंद सिंह, कवि सुरेंद्र शर्मा छतरपुर ने कविता पाठ करते हुए कहा कि हो गए खेत सिंह बलिहारी जानत दुनिया सारी गढ़कुंडार उनकी राजधानी कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे। धीरेंद्र सिंह परिहार ने काव्य पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को हंसाते रहे कल्याण दास साहू, देवदत्त द्विवेदी, दुर्गेश दीक्षित, राघवेंद्र उदैनिया, नवल किशोर सोनी, भजनलाल लोधी, रमेशचंद जैन, राम प्रसाद लोधी ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की। रात्रि में मुंबई की कलाकार संजू बघेल ने अपने संगीत कलाकारों के साथ रोचक स्थिति माता रानी एवं भगवान श्रीराम के गीतों की प्रस्तुति दी।
यह रहे मौजूद
समापन के दौरान सुधीर नायक, ओमप्रकाश खरे, सुनील मोदी, हृदेश द्विवेदी , पूर्व विधायक धरमू राय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह परमार, संजय कसगर, प्रकाश दांगी, रज्जू राय, रामअवतार शर्मा, राजेंद्र शेखर, एसडीएम वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर जेपी गुप्ता, तरुण जैन, मेघा तिवारी, एसडीओपी अशोक कुमार घनघोरिया, नायब तहसीलदार सुनील वर्मा,अशोक मिर्धा, जिला अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, प्रताप सिंह खेंगर, पीएमओ ओरछा प्रीतम सिंह खेंगर, राजेंद्र शेखर , टिंकू तिवारी मौजूद रहे।