28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खो-खो बास्केटबॉल में टीकमगढ़ की टीम ने मारी बाजी

जिला स्तरीय गुरुनानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेलों का हुआ प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
खो-खो बास्केटबॉल में टीकमगढ़ की टीम ने मारी बाजी

खो-खो बास्केटबॉल में टीकमगढ़ की टीम ने मारी बाजी

टीकमगढ़.खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरुनानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। मंगलवार को कबड्डी, कुश्ती, खो-खो पुलिस लाइन खेल मैदान में आयोजित की गई। वहीं अमर शहीद नारायण खरे स्टेडियम में हाकी का मुकाबला हुआ। इसी तरह एंजिल अर्बोड स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई, जिसमें जिले के सभी विकासखण्डों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खेलों में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के पहले चरण में कबड्डी बालक में पलेरा ब्लाक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान निवाड़ी ब्लाक का रहा। बालिका वर्ग में पृथ्वीपुर ब्लाक प्रथम और टीकमगढ़ ब्लाक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो (बालक) में टीकमगढ़ प्रथम एवं पलेरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका में प्रथम स्थान टीकमगढ़ एवं द्वितीय स्थान पृथ्वीपुर ने प्राप्त किया। बास्केटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम टीकमगढ़ के खिलाडिय़ों ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान निवाड़ी ने प्राप्त किया। कुश्ती में बालक वर्ग में किशनलाल अहिरवार निवाड़ी 56 किग्रा वर्ग, राघवेन्द्र कुम्हार बल्देगढ़ 6 1 किग्रा वर्ग, महेन्द्र पाल 6 5 किग्रा वर्ग, संजय अहिरवार टीकमगढ़ 6 8 किग्रा वर्ग, सुमित यादव जतारा 70 किग्रा वर्ग, महेन्द्र पाल निवाड़ी 75 किग्रा वर्ग, एवं शिवांश बाल्मीक जतारा ने 8 6 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग के लिए चयन किया गया। कुश्ती बालिका वर्ग में मनीषा सौर पृथ्वीपुर 52 किग्रा वर्ग, पूजा पुथ्वीपुर 55 किग्रा. वर्ग, रूबी रैकवार पृथ्वीपुर 57 किग्रा वर्ग, जूली झॉ जतारा 6 5 किग्रा वर्ग में स्थान प्राप्त किया। सभी स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने पुरस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता के दूसरा चरण बुधवार को होगा। इसमें फुटबॉल, बालीबॉल, बैडमिंटन, टेबिल-टेनिस एवं एथ्लेटिक्स सुबह 10 बजे से स्थानीय पुलिस लाईन खेल मैदान पर आयोजित होगा। प्रतियोगिता में अनूप मंडल, सुनीता रिछारिया, श्रीराम यादव, देवेन्द्र कुमार शेषा, कमलेश घोष, शरीफ खान, पी. प्रसन्ना, अंचल खरया, अक्षय खरया, आनंद प्रेम नारायण साधक, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, बृजेश यादव, दिनेश वर्मा, दृगपाल सिंह तोमर, हसरूद्वीन खान, समा बानो, एम एल कुशवाहा, अनीता रैकवार आदि निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।