13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीकमगढ़ बनेगा फोर लेन का चतुष्कोण, गुजरेगा गुना-कटनी हाईवे

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा केन-बेतवा लिंक परियोजना से बदलेगी जिले की तस्वीर

2 min read
Google source verification
Tikamgarh will become a quadrangle of four lanes

Tikamgarh will become a quadrangle of four lanes

टीकमगढ़. जिला फोन लेन का चतुष्कोण बनेगा। प्रस्तावित गुना-कटनी नेशनल हाईवे टीकमगढ़ से होकर गुजरेगा। वहीं शाहगढ़ से ओरछा मार्ग को भी फोर लेन कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यह बात केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने केन्द्रीय बजट के बाद पहली बार मीडिया से चर्चा करते हुए कही।


केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने केन्द्रीय बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट देश की साथ प्राथमिकताओं को पूरा करने वाला है। इसमें बुनियादी ढांचे के विकास, हरित क्षेत्र के विकास, युवा शक्ति के लिए तमाम अवसर सहित देश के लिए तमाम आवश्यक चीजों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान करने एवं अन्न श्री योजना के माध्यम से इस अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। उनका कहना था कि आज पूरे विश्व हमारे मोटे अनाज की सराहना कर रहा है। उनका कहना था कि मोटे अनाज के लिए काम होने से निश्चित रूप से बुंदेलखण्ड के सीमांत किसानों को फायदा होगा। क्यों कि यह अनाज मुख्य रूप से हमारे छोटे किसानों द्वारा पैदा किया जाता है। यह अनाज स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।

गुजरेगा फोर लेन
केन्द्रीय मंत्री कुमार ने जानकारी दी कि गुना से कटनी तक बनाया जाने वाला नया राजमार्ग जिले से गुजरेगा। उन्होंने बताया कि यह राज मार्ग चंदेरी, ललितपुर, टीकमगढ़, बल्देवगढ़, गुलगंज, बिजावर, किशनगढ़ होते हुए कटनी जाएगा। इस राज मार्ग के बनने के बाद से जिले का संपर्क सीधा राजस्थान और झारखंड राज से हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि शाहगढ़ से ओरछा तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 539 को फोन लेन कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। विदित हो कि पत्रिका की पहल पर इसके लिए केन्द्रीय मंत्री कुमार ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखा था और उस पर गड़करी ने इसका चौड़ीकरण कराने का आश्वासन दिया है। यदि यह दोनों हाईवे जिले से निकल जाते है तो यातायात की दृष्टि से जिले के लिए खासा लाभ होगा।


रिंग रोड़ प्राथमिकता
साथ ही मंत्री कुमार ने कहा कि शहर के लिए रिंग रोड उनकी प्राथमिकता में है। रिंग रोड़ बनने के बाद से शहर का विकास होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने स्वीकृति दे दी है और जल्द ही चतुर्कोणीय बायपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पहाड़ीखुर्द में जल्द ही एलिम्को की कृत्रिम अंग निर्माण की यूनिट शुरू कराने की बात कही है। वहीं मंत्री कुमार ने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि जिले में कृषि आधारित कोई बड़े उद्योग स्थापित हो सके। उनका कहना था कि क्षेत्र में वहीं उद्योग सफल होंगे जिनका कच्चा माल यहां पर सहज उपलब्ध होगा।