
Training will be given to more than 300 teachers
टीकमगढ़. हाइस्कूल और हायर सेकेडण्री विद्यालयों के छात्र और शिक्षक की जानकारी विषयबार स्वयं सिद्धि ऐप में लोड की जाएगी। शैक्षणिक कार्य में छात्र और शिक्षक की सक्रीयता अभिभावक ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे। जिसका प्रशिक्षण१५० संस्थाओं के ३०० कम्प्यूटर शिक्षक और प्राचार्य को २० से २२ दिसम्बर तक जूम ऐप के माध्यम से दिया जाएगा। उसके बाद संबंधित प्रशिक्षित कर्मचारी स्टाफ के लोगों को प्रशिक्षण देगा। इस प्रकार की तैयारी से वार्षिक परीक्षा परिणाम में सुधार होगा।
लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने पत्र में बताया कि कन्वीजीनियस गु्रप द्वारा मप्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा ९वीं से १२वीं तक के छात्रों के शैक्षणिक कार्य में सहयोग के लिए स्वयं सिद्धि ऐप का उपयोग किया जाना है। स्वयं सिद्धि ऐप के माध्यम से छात्रों का शैक्षणिक कार्य का आंकलन और उनकी रिपोर्ट, उपस्थिति, विषय आनुशंगिक वीडियो, प्रोफाइल निर्माण कार्य को लोड किया जाएगा। जिसके चलते संस्था के कम्प्यूटर शिक्षक और प्राचार्य को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके द्वारा फिर संस्था के स्टाफ को प्रशिक्षण देगा।
छात्रों के साथ अभिभावक भी देख सकेंगे अपना शिक्षा का प्रदर्शन
आईटी समन्वयक अनूप शर्मा ने बताया कि स्वयं सिद्धि ऐप के माध्यम से शिक्षक के साथ छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन लोड किया जाएगा। संबंधित संस्था में अध्ययनरत छात्र के कार्य को अभिभावक इस ऐप माध्यम से जानकारी ले सकेंगा। इसके साथ ही छात्रों की सक्रीयता शिक्षा के क्षेत्र में कितनी आगे है। उसकी भी ऐप द्वारा जानकारी मिलेगी। उसको जारी करने के प्रयास शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
३०० कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जिले में हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों की संख्या १५० है। प्रत्येक विद्यालय से एक कम्प्यूटर शिक्षक और एक प्राचार्य को प्रशिक्षण में बुलाया जाएगा। ३०० लोगों को जूम ऐप के माध्यम से २० दिसम्बर से २२ दिसम्बर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर उनके द्वारा संस्था के प्रत्येक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में छात्रों के साथ शिक्षकों की प्रत्येक जानकारी लोड की जाएगी। जिससे ऐप के माध्यम से शिक्षण कार्य देख सकेंगे।
परीक्षा परिणाम सुधार के लिए किए जा रहे प्रयास
कुछ वर्षो से जिले का परीक्षा परिणाम संतुष्टि पूर्ण नहीं रहा। पिछले वर्ष वार्षिक परीक्षा परिणाम संभाग और प्रदेश स्तर पर कम रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा परिणाम सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे है। अब अभिभावक भी छात्रों की स्वयं सिद्धि ऐप से शैक्षणिक कार्य का आंकलन, उनकी रिपोर्ट, उपस्थिति, विषय आनुशंगिक वीडियो, प्रोफाइल निर्माण कार्य देखेंगे। जहां कमी होगी उसकी समय अनुसार पूर्ति करेंगे। जिसके प्रयास शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे है।
इनका कहना
कक्षा ९वीं और१२वीं तक के छात्रों की शिक्षण व्यवस्था ऑनलाइन होगी। उनकी संक्रीयता अभिभावकों के साथ छात्र स्वयं देख सकेंगे। उसके लिए स्वयं सिद्धि ऐप को चलाया जा रहा है। ऐप का प्रशिक्षण१५० विद्यालयों से ३०० कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। जिसमें एक कम्प्यूटर शिक्षक और प्राचार्य शामिल होगें। उनका प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा।
अनूप शर्मा आईटी समन्वयक शिक्षा विभाग टीकमगढ़।
Published on:
18 Dec 2022 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
