scriptशहर के चौक चौराहा और सडक़ों किनारे खड़े ट्रांसफार्मर असुरक्षित | Patrika News
टीकमगढ़

शहर के चौक चौराहा और सडक़ों किनारे खड़े ट्रांसफार्मर असुरक्षित

पुराना बस स्टैंड जयस्तभ के सामने

टीकमगढ़Nov 06, 2024 / 10:57 am

akhilesh lodhi

पुराना बस स्टैंड जयस्तभ के सामने

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 33.0;

निकले तारों से निकल रही आग की चिंगारी, मवेशियों का लग रहा जमावड़ा

टीकमगढ़. शहर के चौक चौराहा और सडक़ किनारे बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर खड़े है। उनसे निकलने वाली बिजली केबल नाली और कचरे के ढेरों में झूक रही है। खुले तारों के बीच मवेशी खाने वाले निवाला को खोजने आ रहे है। उसी में आग की चिंगारी निकल रही है। पहले जून में पुराने बस स्टैंड पर करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई थी। फैले करंट के झटकों से अन्य मवेशी अचेत हो गए थे। इसके बावजूद उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
शहर में बिजली सप्लाई के लिए ३०० से अधिक ट्रांसफार्मर स्थिापित है। उनमें से आधा सैकड़ा से अधिक ट्रांसफार्मरों के बॉक्स खुले पड़े है। कई ट्रासंफार्मर के नीचे दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जहां करंट के झंटके लगने की संभावना बनी है। इस प्रकार के हादसे भी हो गए है। लेकिन जिम्मेदार विभाग रखरखाव का कार्य नहीं कर रहा है।
केस एक
ढोंगा रोड बारकोर्ट के पास सडक़ किनारे ट्रांसफार्मर लगा है। उसकी अध जली केबल से बिजली सप्लाई की हो रही है। वहीं केबल जमीन में पड़ी है। ज्वांट भी खुले है, जहां रखे है, वहां पर आग लगने के चिन्ह बने है। बताया गया कि कुछ खाने के लिए उद्देश्य से एक जीव पहुंचा था। जो करंट की चपेट में आ गया था।
केस दो
राजमहल चौराहा पर दो ट्रांसफार्मर रखे है। यहां पर बिजली केबल के तार खुले फैले है। उनके करंट वाले ज्वांट असुरक्षित है। कुड ज्वांट बाहर निकले है, जिनमें एक गाय का बछडा झुक रहा है। हालांकि उसमें बिजली का करंट नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रत्येक घंटे आग की चिंगारी निकलती है। उसके बाद भी सुरक्षित नहीं है।
केस तीन
पुराना बस स्टैंड जयस्तभ तिराहा के सामने दो ट्रांसफार्मर लगे है। दोनों के बॉक्स खुले पड़े है। जबकि इस स्थान पर कई बार करंट के झंटके लोगों को मिल चुके है। मवेशी भी करंट के झटकों से अचेत हो गए थे। अगर बिजली कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो घटना घटित हो सकती है।
केस चार
कटरा बाजार साइकिल दुकान के पास खडे ट्रांसफार्मर की केबल नाली में तैर रही है। इसी के पास लोहा सामग्री साइकिल की दुकान है। जहां पर खतरा बना हुआ है। बिजली कंपनी के साथ दुकानदार भी लापरवाही बरत रहा है। जिससे कभी भी दुर्घटना का सामना करना पड सकता है।
इनका कहना
आज मैं किसी कार्य से बाहर हूं। ऑफिस आकर ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करा लिया जाएगा। जिससे कोई दुर्घटना न हो।
शुभम त्यागी, शहर अभियंता बिजली कंपनी।

Hindi News / Tikamgarh / शहर के चौक चौराहा और सडक़ों किनारे खड़े ट्रांसफार्मर असुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो