20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी वारिश बनाकर कराई रजिस्ट्री, अब दबाव बनाकर कब्जा करना चाहते है

आदिवासी की जमीन खरीदी मामला: अब भाजपा नेता और आदिवासी ने लगाए आप नेता पर आरोप

2 min read
Google source verification
Tikamgarh, Tikamgarh, Madhya Pradesh, India

Tikamgarh, Tikamgarh, Madhya Pradesh, India

टीकमगढ़. जिले में आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री के खेल में नया मोड़ आ गया है। आप नेता द्वारा एक सप्ताह पूर्व भाजपा नेता एवं उनके परिजनों पर जहां अवैध तरीके से आदिवासियों की जमीन खरीदने के आरोप लगाए थे तो सोमवार को भाजपा नेता आदिवासी के साथ मीडिया के सामने आए और आप नेता पर फर्जी वारिश बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया।


सोमवार को कल्ला आदिवासी एवं भाजपा नेता जितेन्द्र सेन जीतू ने आप नेता बृजकिशोर पटैरिया पर फर्जी तरीके से दबंगी करते हुए आदिवासियों की जमीन खरीदने एवं उस पर कब्जा करने के आरोप लगाए। सुनवाहा में आदिवासी की 10 एकड़ जमीन को लेकर शुरू हुए इस विवाद के बाद इस जमीन को क्रय करने वाला कल्ला आदिवासी भी मीडिया के सामने आया और उसने बताया कि यह जमीन उसने बुद्द्धा आदिवासी से क्रय की थी। उसके नाम पर ही यह जमीन दर्ज है। वहीं उसने बृजकिशोर पटेरिया पर फर्जी वारिश बनाकर यह जमीन क्रय करने का आरोप लगाया। उसने इस जमीन को लेकर तहसीलदार से लेकर राजस्व मंडल एवं न्यायालय में लगाए गए तमाम वाद की जानकारी देते हुए बताया कि पटैरिया के तमाम दावें हर न्यायालय में खारिज हुए है। इसके बाद भी अब यह इस जमीन पर बल पूर्वक कब्जा करना चाहते है। कल्ला आदिवासी से पूंछे जाने पर कि वह खुद गरीबी रेखा की श्रेणी में आता है कि फिर लाखों रुपए की जमीन कैसे क्रय कर रहा है। इस पर उसका कहना था कि जब प्रशासन पूछेंगे तो वह अपने आय के श्रोत भी बता देगा।

जमीन के लिए कर रहे छवि खराब
वहीं जितेन्द्र सेन ने कहा कि बृजकिशोर पटैरिया कल्ला आदिवासी की जमीन हड़पने के लिए मुझ पर और मेरे परिवार पर आरोप लगा रहे है। मैं आदिवासी परिवार की मदद कर रहा हूं इसलिए यह निराधार आरोप लगाए जा रहे है। उन्होंने बृजकिशोर पटैरिया पर पूर्व में भी आदिवासियों की जमीन हड़पने, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप लगाए है।


पांच सालों के रेकार्ड की हो जांच
जितेन्द्र सेन ने प्रशासन से मांग की है कि पिछले पांच सालों में क्रय-विक्रय की गई आदिवासियों की जमीनों की जांच की जाए और इसे सार्वजनिक किया जाए। उनका कहना था कि इससे हर मामला साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बृजकिशोर पटैरिया ने उन पर जो आरोप लगाए थे, उसके लिए उन्होंने मानहानि का नोटिस भी भेजा है।


कहते है नेता जी
मुझ पर जो भी आरोप लगाए है वह निराधार है। यह सब पूर्व नियोजित षणयंत्र के तहत है। मैं आदिवासियों की जमीन की लड़ाई को अंजाम तक ले जाऊंगा और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।- बृजकिशोर पटैरिया।