18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच चलाई जाएंगी दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन

-अभ्यर्थियों को होगी सुविधा

2 min read
Google source verification
Good news.... closed train started in Corona period

- दोपहर 3.30 बजे नागदा से चलकर शाम 7.50 पर इंदौर पहुंचेगी, अगले दिन सुबह 8 बजे इंदौर से चलकर दोपहर 12.45 बजे नागदा पहुंचेगी

बीना। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच एक-एक ट्रिप दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो जबलपुर से चलकर कटनी मुड़वारा-सागर-बीना-विदिशा-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य के लिए जाएगी। ट्रेन नंबर 01706 अहमदाबाद-जबलपुर परीक्षा स्पेशल 16 जून गुुरुवार को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 7.30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 10.30 बजे जंक्शन पहुंचकर शाम 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01703 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल 14 जून मंगलवार को जबलपुर स्टेशन से रात 11.50 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 5.5 बजे जंक्शन पहुंचकर रात 8.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन नंबर 01704 अहमदाबाद-जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून शुक्रवार को अहमदाबाद स्टेशन से शाम 7.30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 10.10 जंक्शन पहुंचकर शाम 4.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक एसी द्वितीय श्रेणी, पांच एसी तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

बीना-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय से साढ़े चार घंटा देरी से पहुंची। ट्रेन के लेट होने से इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भीषम गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 50 मिनट देरी से स्टेशन पहुंची।

एटीवीएम टिकट होने पर यात्रियों से लिया जा रहा जुर्माना

कोरोनाकाल बीतने के बाद सभी ट्रेनें चलने लगी हैं। ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू हो गए हैं, लेकिन जिन ट्रेनों में जनरल टिकट नहीं चल रहे हैं। उनके भी यात्रियों को जनरल टिकट एटीवीएम से बन रहे हैं। ऐसे में अधिकांश यात्री एटीवीएम से टिकट लेकर ट्रेन के चढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ ट्रेनों में टीटी एटीवीएम टिकट होने पर यात्रियों से जुर्माना वसूल लेता है। रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने कोई भी ऐसा चार्ज नहीं लगाया है, जिससे यह बताया जा सके कि कौन सी ट्रेन में यात्रियों के लिए जनरल टिकट की सुविधा है। इसके चलते यात्री गफलत में रहते हैं। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों साढ़े आठ लाख के जनरल टिकट बन रहे हैं। इसमें से लगभग एक लाख 30 हजार के टिकट एटीवीएम से बनाए जाते हैं।

इनमें नहीं है जनरल टिकट

पंजाब मेल, छत्तीसगढ़, झेलम, उत्कल, कर्नाटका, हीराकुंड एक्सप्रेस, पातालकोट, मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, तमिलनाड़ु, दक्षिण एक्सप्रेस, दादर अमृतसर, सचखंड, इस तरह से लगभग 20 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा नहीं है।