15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलग-अलग कारणों से एक महिला व दो युवतियों की मौत

टीकमगढ़ के शिक्षक अमित चतुर्वेदी की पत्नि गीता (36) ने सोमवार की देर रात फांसी लगा ली। मवई गांव में 15 वर्षीय युवती लाड़कुंवर की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सड़क पार कर रही सात वर्षीय रोनक घोष वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Widush Mishra

Apr 19, 2016

Two suicide, one died, in road, accident, woman, g

Two suicide, one died, in road, accident, woman, girls, younger, tikamgarh hindi news, mp news in hindi

टीकमगढ़.मंगलवार को तीन जगहों पर अलग-अलग कारण से एक महिला व दो युवतियों की मौत हो गई। स्थिति तो तब गमगीन हो गई जब महिला व दोनों लड़कियों के शव टीकमगढ़ में एक साथ पोस्टमार्टम के लिए आए। एक साथ तीन परिवार के लोगों को रोते बिलखते देख सभी की आंखें नम हो गईं। पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर लोगों का हूजूम लग गया था।

केस नबंर-1
प्राताडि़त होकर लगा ली फांसी
टीकमगढ़ के सुभाष पुरम में रहने वाले शिक्षक अमित चतुर्वेदी की पत्नि गीता (36) ने सोमवार की देर रात फांसी लगा ली। पति ने सुबह उठकर देखा तो पत्नि फांसी के फंदे पर झूल रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

मायके वालों ने लगाया आरोप
अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर टीकमगढ़ पहुंचे गीता के पिता भवानीशंकर मिश्रा व अन्य परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि ससुराल की प्रताडऩा से परेशान होकर गीता ने आत्महत्या की है। इस बात पर मामले की जांच कर रहे कोतवाली प्रभारी एआर तिवारी का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। पीएम रिर्पोट व मामले की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

केस नबंर-2
जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत
देहात थानांतर्गत मवई गांव में 15 वर्षीय युवती लाड़कुंवर ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं युवती के परिवार के लोग बात को छुपाते हुए मौत का कारण जहरीले कीड़े का काटना बता रहे हैं। मौत के कारण को लेकर निकल रही अलग-अलग बातों के कारण पुलिस को भी अंदेशा है। थाना प्रभारी मधुरेश पचौरी का कहना है कि सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है।

केस नबंर-3
छतरपुर जिले के बछरावनी गांव में अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही सात वर्षीय रोनक घोष को टक्कर मार दी। परिवार के लोग घायल रोनक का इलाज कराने टीकमगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन उसे बचा नहीं सके और कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान मासूम की सांसे थम गई। वाहन चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

image