26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम उमा भारती के भाई स्वामी लोधी पंचतत्व में विलीन

मुख्यमंत्री चौहान हुए अंतिम संस्कार में शामिल

2 min read
Google source verification
Uma Bharati's elder brother Swami Prasad Lodhi dies

Uma Bharati's elder brother Swami Prasad Lodhi dies

टीकमगढ..केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बडे भाई स्वामी प्रसाद लोधी के निधन के बाद अंतिम संस्कार में टीकमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। 72 वर्षीय स्वामी लोधी पिछले 9 साल से कोमा में चल रहे थे। रविवार को दिल्ली एम्स में उनका निधन हुआ। सोमवार को पैतृक जिले टीकमगढ़ में उनके फ ार्म हाउस पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको गॉड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को उनके सिविल लाइन स्थित घर से 5 किलोमीटर दूर उनके फ ार्म हाउस लाया गयाए ,जहां वह पंचतत्व में विलीन हो गए।

स्वामी लोधी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1999 में हुई। तब वे छतरपुर जिले के बडामलहरा विधानसभा सीट से विधायक बने थे। 2004 में जब उमा भारती मुख्यमंत्री बनीं तब इन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाया गया था।

9 साल पहले एक सड़क हादसे में वे कोमा में चले गए थे। उमा भारती के राजनीतिक जीवन में सिर्फ स्वामी प्रसाद लोधी ही थे। जिन्होंने अपने कंधे पर बिठाकर प्रवचन से लेकर राजनीति की सीढी तक पहुंचाने का पूरा श्रेय रहा है। पिता की मौत के बाद उमा भारती का माता पिता की तरह परवरिश कर बडे भाई का फ र्ज निभाया। स्वामी लोधी उमा भारती से 15 साल बडे थे और उमा भारती के भाइयों में सबसे चहेते थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व विधायक स्वामी प्रसाद लोधी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने मोक्षधाम ले जाते समय लोधी के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने स्वर्गीय लोधी की छोटी बहन केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती तथा अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी ।

नम आंखों से प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने उनको अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री चौहान के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह,केन्द्रीय राज्य मंत्री वीरेन्द्र खटीक,जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह,राज्यमंत्री ललिता यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार, टीकमगढ़ विधायक के के श्रीवास्तव, पृथ्वीपुर अनीता नायक, निवाड़ी अनिल जैन, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश गिरि,उप्र के मंत्री मन्नू कोरी,जिला योजना समिति के सदस्य अभय प्रताप सिंह यादव,हरबल सिंह लोधी,राहुल सिंह लोधी ने अंतिम विदाई देते हुए शोक व्यक्त किया।