19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न हो रहा एक्स-रे, न मिल रही दवाएं, बेहाल स्वास्थ्य सेवाएं

कर्मचारियों की लापरवाही से भटक रहे मरीज

2 min read
Google source verification
Unhealthy Health Services

Unhealthy Health Services

टीकमगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतारा में कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा जहां बीमार और गंभीर रूप से घायल मरीजों भुगत रहे हैं, वहीं शासन की गरीबों को उपचार कराने की मंशा भी धरातल पर नही उतर पा रही हैं। आलम यह हैं कि यहां पर दो दिनों से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी हुई हैं। मरीजों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध नही हो रही हैं। बार-बार आ रही इन शिकायतों के बाद भी यहां की व्यवस्थाएं दुरूस्त नही हो पा रही हैं।


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नही ले रही हैं। बार-बार आ रही शिकायतों के बाद भी अधिकारी आंखे मूंदे हुए हैं और कर्मचारियों की लापरवाहियां बदस्तूर जारी बनी हुई हैं। पिछले दो दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित एक्स-रे मशीन बंद पड़ी हुई हैं। यहां पर एक्स-रे करने के पदस्थ रेडियोलॉजिस्ट पिछले दो दिनों से लापता हैं। बताया जा रहा हैं कि एक्स-रे में पदस्थ कर्मचारी मुख्यालय पर नही रहते हैं। यह चंदेरा से अप-डाउन करते हैं। यह समस्या यहां पर आम हो चुकी हैं।

परेशान हो रहे गरीब: दो दिन से एक्स-रे मशीन बंद होने का सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब वर्ग के लोगों को उठाना पड़ रहा हैं। आर्थिक रूप से कमजोर यह मरीज पिछले दो दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भटक रहे हैं, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नही हैं। जतारा निवासी नंदराम कुशवाहा के पैर में फैक्चर बताया गया हैं। यह एक्स-रे कराने के लिए पूरा दिन सामुदायिक स्वास्थ्य में बैठे रहे। बैरवार निवासी ग्यासी रैकवार के भी पैर में फैक्चर हैं। यह पिछले दो दिन से अपने परिजनों के साथ एक्स-रे कराने आ रहे हैं। यही हाल करमौरा निवासी मुन्नाला यादव का हैं। दुर्घटना में इनके हाथ टूट गया था। डॉक्टरों ने प्लास्टर बांधने क लिए एक्स-रे की सहाल दी हैं। मुन्नालाल भी पिछले दो दिनों से यहां पर भटक रहे हैं। लेकिन एक्स-रे मशीन बंद पड़ी हुई हैं।


रेबीज का इंजेक्शन भी नहीं: वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रैबीज का इंजेक्शन भी नहीं मिल रहा हैं। इसके साथ ही दाद, खुजली के मरीजों की दवाएं भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध नहीं हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य दवाओं की कमी भी बताई जा रही हैं। दवाओं की कमी के लिए बताया जा रहा हैं कि पिछले एक पखवाड़े से यहां पर स्टोर कीपर गायब हैं। स्टोर न खुलने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं की कमी हो गई हैं। दवाएं न मिलने से मरीज परेशान हैं। लेकिन यहां पर पदस्थ अधिकारियों का इससे कोई सरोकार नही दिखाई दे रहा हैं।

जतारा में जिले की एक मात्र डिजीटल एक्स-रे मशीन हैं। इसका लाभ मरीजों को आवश्य मिलना चाहिए। यदि दो दिनों से मशीन बंद हैं, तो इस मामले की जांच की जाएगी। जिले से पर्याप्त मात्रा में दवाएं केन्द्र पर भेजी जाती हैं। इसकी भी जांच कराई जाएगी।- डॉ वर्षा राय, सीएमएचओ, टीकमगढ़