
कार्रवाई करती पुलिस और विभाग के अधिकारी
ड्राइवर बदलता रहा बयान, जांच में जुटे कृषि विभाग के अधिकारी और पुलिस
टीकमगढ़ / खरगापुर. जिले में खाद की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। इसका फायदा व्यापारियों द्वारा उठाया जा रहा है। सस्ते दामों में उप्र से खाद उठाकर महंगे दामों में बेचने के लिए रात्रि में वाहनों से सप्लाई किया जा रहा है। खाद को सप्लाई करते समय तहसीलदार ने वाहन को पकड़कर थाना में रखवा दिया है। पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही तो यूरिया की बोरियां बताई गई हैं। पूछताछ में ड्राइवर कई तरह के बयान दे रहा है।
बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार मंगलेश्वर ङ्क्षसह, नायब तहसीलदार श्रीपत अहिरवार और थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी खरगापुर कुडीला चौराहा पर पहुंचे। उसी दौरान खाद से भरा लोङ्क्षडग वाहन आ रहा था। टीम ने वाहन को रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा। वाहन को पुलिस थाना ले गई और पूछताछ करने लगी। ड्राइवर ने अपना नाम प्रियांशु जैन महरौनी निवासी बताया और दुर्गा ट्रेडर्स पंकज दीक्षित, राजपूत खाद की दुकान पर लाना बताया। वाहन की जांच करने पर १५० यूरिया की बोरियां मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
किसानों ने बताया कि खरगापुर नगर में दुकानदारों द्वारा डीएपी खाद १३५० रुपए की जगह १६५० रुपए से १७०० रुपए और २५६ रुपए की जगह ५५० रुपए में यूरिया खाद बेची जा रही है। किसानों ने बताया कि पंकज दीक्षित खाद दुकानदार द्वारा अवैध रूप से खाद बेची जा रही है। उन्होंने कई स्थानों पर खाद का अवैध भंडारण कर रखा है। पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में ड्राइवर द्वारा ट्रक में यूरिया की बोरियां बताई गई हंै।
ड्राइवर बदल रहा बार-बार बयान
बताया गया कि पुलिस और तहसीलदार ने खाद वाहन के ड्राइवर से पूछताछ की थी तो पहले पृथ्वीपुर, फिर झांसी और महरौनी से खाद लाना बता रहा था। कार्रवाई की जाने लगी तो महरौनी के विपिन राय की खाद दुकान से खाद लाने की बात करने लगा। मामले की सूचना कृषि विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों द्वारा यूरिया खाद की जांच की गई, जो उप्र का पाया गया। बताया गया कि महरौनी और खरगापुर के खाद गोदाम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
14 Nov 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
