
Veerangana Avantibai Lodhi
टीकमगढ़.नगर के जेल रोड़ पर रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी कन्या महाविद्यालय में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंति मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधी लोधा क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष डॉ.पूरनलाल लोधी द्वारा की गई। रानी वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण लोधी समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा किया गया। इसके साथ ही शहर में बाईक रैली निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान लोधी समाज के लोगों ने चार मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
शहर में निकाली बाईक रैली,हुआ स्वागत
रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी कन्या महाविद्यालय में एक लाईन में बाईकों को लगाकर अवंतीबाई लोधी का ध्वज लगाकर बाईक रैली का शुभारंभ किया गया। बाईक रैली को आस्पताल चौराहा से होते हुए सिंधी धर्मशाला, लुकमान चौराहा, जवाहर चौराहा, कटरा बाजार, शक्ति टॉकीज, तालदरवाजा,पपौरा चौराहा, स्टैट बैंक चौराहा ,गांधी चौराहा होते कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने समापन किया गया।
चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंति के अवसर पर लोधी समाज के लोगों ने चार सूत्रीय मांग
जयंति में हजारों की संख्या में एक जुट हुए समाज के लोग ने ज्ञापन में कहा कि वर्ष 1857 स्वतंत्रता संग्राम कली योद्धा अमर शहीद वीरांगना रानी अबंती बाई लोधी की प्रतिमा नगर पंचायत खरगापुर के कुडीला के चौराहा पर शासकीय व्यव पर लगाई जाए। इसके साथ कन्या माहविद्यालय में स्थापित प्रतिमा के लिए सीडी, छतरी के साथ सौदर्यकरण किया जाए। टीकमगढ़ नगर में वीरांगना अबंतीबाई लोधी लोधी के नाम धर्मशाला के लिए भूति आवंटित कराई जाने के साथ एक अन्य मांग को लेकर कलेक्टर क ो ज्ञापन दिया है।
महाविद्यालय में सभा कक्ष में हुआ आयोजन
रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी के जयंति के अवसर पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी कन्या महाविद्यालय सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कहा कि राजनैतिक पार्टियों द्वारा लोधी समाज के लोगों के साथ सौतेलापन व्यहार करने की बात की गई है। इसके साथ ही कहा कि क्षेत्र,जिला,संभाग और प्रदेश स्तर पर लोधी समाज के लिए सत्ताधारी पार्टी द्वारा कोई कार्य नहीं किए जा रहे है। अब लोधी समाज के लोगों को रणनीति बनाने का समय आ गया। कार्यक्रम में जिला से हजारों की संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर राघवेंद्र सिंह लोधी, एडवोकेट मनोहर सिंह, एडवोकेट राजकुमार लोधी, एडबोकेट नारायण लोधी,एडबोकेट भागचंद्र लोधी,मनीराम लोधी, भागीरथ लोधी, खूबचंद्र, रवि ,मानसिंह,गोकल लोधी , हरकिशन, मथरा लोधी, रघुवीर सिंह,भागीरथ ,चंद्रभान, दुष्यंत सिंह, शिवराज, मनोहर सिंह,,हरीसिंह, रवि सिंह, घनेंद्र सिंह, संतोष लोधी, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Published on:
18 Aug 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
