ग्रामीणों ने बताया कि टंकी और गांव के पास जल जीवन मिशन की टंकी भरने के लिए जल स्रोत तलासे गए। लेकिन सभी जगह फेल हो गए। अब सात किमी दूर बरकछाय नदी पर ट्यूबबेल कराया गया है। इससे बम्होरीकलां और निवोरा गांव में पहुंचाया जाएगा। जिसकी तैयारी जिम्मेेदारों द्वारा की जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा विभाग के एसडीओ से संपर्क किया जाता है, लेकिन उनके द्वारा गांव की जनता को कोई जवाब नहीं दिया जाता है। जिसके कारण गांव की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बम्होरीकलां की नल जल योजना के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर बरकछाय से पानी लाने की व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा गया है। नल जल योजना की जो पाइप लाइन के सडक़े खराब पड़ी है, उसका रखरखाव करके चालू किया जाएगा।
हर्ष राय, उपयंत्री पीएचई जतारा।
सुषमा शिशुपाल सिंह परिहार, सरपंच बम्होरीकलां।