19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोर-लेन के लिए तैयार किया जाएगा चौड़ीकरण प्रस्ताव

केन्द्रीय मंत्री ने सांसद वीरेन्द्र कुमार को पत्र लिखकर दी जानकारी

2 min read
Google source verification
Widening proposal will be prepared for four-lane

Widening proposal will be prepared for four-lane

टीकमगढ़. शाहगढ़ से ओरछा तक बनने वाली टू-लेन सड़क को फोर-लेन करने की मांग को लेकर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से की थी। इस पर गड़करी ने टू-लेन का डीपीआर तैयार होने के बाद इसके चौड़ीकरण प्रस्ताव को तैयार कराने की बात कही है।


विदित हो कि लगभग 20 वर्ष पूर्व शाहगढ़ से ओरछा सड़क का निर्माण किया गया था। उस समय जिले के ट्रेफिक को देखते हुए इस सड़क का उन्नयन किया गया था। अब 20 वर्ष बाद फिर से सरकार ने इस सड़क की सुध ली है और इसे टू-लेन किया जा रहा है। ऐसे में जिले के लोगों का कहना था कि यह सड़क अब फोन-लेन होनी चाहिए। क्यों कि इस सड़क पर जहां वाहनों का अत्याधिक दबाव है, वहीं यह सड़क जिले के यातायात की लाइफ लाइन है। इसे लेकर 24 जनवरी को निवाड़ी जिले में पहुंचे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को सांसद वीरेन्द्र कुमार द्वारा पत्र सौंपा गया था। इस पत्र के जवाब में केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने कहा कि इस सड़क का टू-लेन के डीपीआर का काम प्रगति पर है और इसे अप्रेल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पत्र में कहा कि इसके बाद इसका चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मिलेगी सुविधा
विदित हो कि शाहगढ़-ओरछा हाईवे जिले के यातायात की लाइफ-लाइन है। टीकमगढ़ से शाहगढ़ मार्ग जहां जिले को संभाग मुख्यालय सागर से जोड़ता है तो यही मार्ग जिले को राजधानी भोपाल से भी लिंक करता है। इसके साथ ही यही हाईवे आगे जाकर मुंबई तक का सफर आसान करता है। वहीं टीकमगढ़ ओरछा हाईवे जिले को देश की राजधानी दिल्ली से जोडऩे का काम करता है। इन्हीं हाईवे से जिले का तमाम व्यापारी भी रफ्तार पकड़ता है। ऐसे में लोगों की मांग थी कि यदि यह सड़क फोन-लेन हो जाती है तो बहुत सुविधा होगी। वितिद हो कि टीकमगढ़ जिला ही एक मात्र जिला बचा है, जो अब तक फोन-लेन की हद से बाहर है। नहीं जिले से लगे यूपी के झांसी, ललितपुर और छतरपुर फोर-लेन से जुड़ चुके है।

पत्रिका ने उठाया था मामला
विदित हो कि यह मामला पत्रिका ने उठाया था। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के प्रवास को देखते हुए पत्रिका ने इस मामले में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार से चर्चा कर शाहगढ़ से ओरछा मार्ग को फोर-लेन करने की बात कही थी। इस पर मंत्री कुमार ने आश्वासन दिया था कि वह जिले के विकास के लिए गड़करी से यह मांग करेंगे और उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को मांग पत्र सौंपा था। केन्द्रीय मंत्री के पत्र के बाद अब लोगों को लग रहा है कि शायद जिला भी फोर-लेन की जद में आ जाएगा। जिले में फोन लेन की सौगात मिलने पर लोगों ने मंत्री कुमार का अभिनंदन करने की बात कही है।