24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं की सच्ची सहभागिता का सशक्त मंच

. जेरोन महोत्सव-२०२३ में सोमवार का दिन रोमांचकारी रहा,जहां दो मशहूर क्रिकेट टीमों प्रयागराज उत्तरप्रदेश और कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच उनकी पहचान अनुसार कांटे के मुकाबले में बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया गया।

3 min read
Google source verification
 Women empowerment was the theme of the third day.

Women empowerment was the theme of the third day.


टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. जेरोन महोत्सव-२०२३ में सोमवार का दिन रोमांचकारी रहा,जहां दो मशहूर क्रिकेट टीमों प्रयागराज उत्तरप्रदेश और कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच उनकी पहचान अनुसार कांटे के मुकाबले में बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया गया।
पूल-ए के पहले लीग मैच में कुरुक्षेत्र हरियाणा की टीम ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश को धूल चटा जेरोन महोत्सव के चौदहवें संस्करण के अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता के खिताब की ओर एक और सीढ़ी चढ़ते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
जेरोन महोत्सव-२०२३ का तीसरा दिवस महिला शक्ति को नमन करते हुए महिला सशक्तिकरण के थीम पर रखा गया। जहां जेरोन एसडीएम पृथ्वीपुर अंकिता जैन मुख्य अतिथि के रूप में रही। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाजीदा कुरैशी ने समारोह की अध्यक्षता की। वही पूल बी के पहले मैच के शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा कुसुम मातादीन पस्तोर, यशोदा कालूराम कुशवाहा , सगुनती रघुवीर कुशवाहा और सीमा कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रही।
सभी अतिथियों द्वारा खेलने वाली दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करने के बाद परंपरा अनुसार राष्ट्रीय ध्वज फ हराया गया। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर बापू को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने शांति मौन भी रखा। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कहा की जेरोन महोत्सव महिलाओं की सच्ची सहभागिता का एक सशक्त मंच है। जेरोन महोत्सव के चौदहवें संस्करण जेरोन महोत्सव-२०२३ में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को एक नई दिशा प्रदान कर दी है।
दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति जहां उनके बीच क्रिकेट की दीवानगी को बयांन करती है, वहीं दूसरी ओर महिला व्यापारियों द्वारा हर वर्ष बड़ी से बड़ी संख्या में आकर भाग लेना जेरोन महोत्सव की क्षेत्र में बढती लोकप्रियता का एक मजबूत साक्ष्य है।
बुंदेलखंड के इस सुविख्यात आयोजन के लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है। उनके साथ ही संबोधन करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेरोन शाजीदा कुरैशी ने महिला सशक्तिकरण के थीम की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद हर वर्ष की भांति अपना पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए संकल्पित है और भविष्य में भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। नगर परिषद इस आयोजन को आगे ले जाने के लिए अपना हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। महिला सशक्तिकरण थीम की चर्चा करते हुए जेरोन महोत्सव आयोजन समिति ने बताया की हमारे पुरुष भाइयों के साथ ही महिलाओं का सक्रिय रूप से महोत्सव में शामिल होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके बैठने के विशेष प्रबंध करने के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दिया है। महिला शक्ति को नमन करते हुए जेरोन महोत्सव में हर वर्ष की भांति इस बार भी महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों का मैच भी करवाया जाना है।


अंतरराज्यीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के बाद एक दिवसीय महिला मैच का आयोजन शुक्रवार ३ फरवरी को करवाया जाना है। सोमवार को खेले गए पूल-बी के पहले मुकाबले में प्रयागराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज की टीम निर्धारित पूरे बीस ओवर भी नहीं खेल पाई और १९ ओवर में ही अपने सभी १० विकेट खोकर मात्र ९६ रन पर ढेर हो गई। प्रयागराज की ओर से खेलते हुए बल्लेबाज नितिन यादव ने २१ गेंदों पर ३ चौके लगाकर सर्वाधिक २१ रन बनाए। नितिन का साथ देते हुए प्रयागराज के दूसरे बल्लेबाजों शुभम ने १५ और शिखर ने १३ रनों का योगदान किया। कुरुक्षेत्र के गेंदबाज लव शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ४ ओवर में २३ रन देकर ३ विकेट लिए। वहीं कुरुक्षेत्र के कप्तान गेंदबाज बब्बू शर्मा ने अपने ४ ओवर में एक मैडन ओवर फैकते हुए १३ रन देकर प्रयागराज के दो विकेट झटके । कुरुक्षेत्र की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र ११.२ ओवर में ही जीत दर्ज कर की। कुरुक्षेत्र की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए लव शर्मा ने १८ गैंद पर ५ चौकों की मद्द से २६ रन मारे। उनके साथ बल्लेबाज सनी सैनी ने १५ रन बनाए। कुरुक्षेत्र के हर फ न मौला ऑलराउंडर लव शर्मा को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। जेरोन महोत्सव २०२३ के पूल बी के दूसरे मैच में मंगलवार को दिल्ली का सामना पंजाब के साथ होगा।