डीजे पर काम करने वाले युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, समझाइश के बाद माने टीकमगढ़. झांसी हाईवे पर एक निजी स्कूल के पास एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना […]
टीकमगढ़। परिजनों से चर्चा करते पुलिस अधिकारी।
सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, समझाइश के बाद माने टीकमगढ़. झांसी हाईवे पर एक निजी स्कूल के पास एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने जाम खोला।
गुरुवार की सुबह से पुलिस को सूचना मिली थी कि झांसी हाईवे पर एक निजी स्कूल के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त राहुल सूत्रकार 28 वर्ष निवासी आंबेडकर तिराहा के रूप में की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पंचनामा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया तो इन लोगों ने आंबेडकर तिराहे के आगे अपने घर के सामने जाम लगा दिया। परिजन राहुल की हत्या का आरोप लगा रहे थे। मृतक के भाई जितेंद्र का कहना था कि उसके सिर में चोट के निशान है। ऐसे में आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम संजय दुबे, देहता थाना प्रभारी रवि गुप्ता, कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा सहित पुलिस बल मौका पर पहुंचा और परिजनों से बात की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पूरी जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन माने और जाम खोला।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि मृतक डीजे पर काम करता था। बीती रात भी विवाह समारोह में वह डीजे पर काम करने गया था। इसके बाद सुबह से उसका शव मिला। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप था कि उसके साथ काम करने वालों से पूछताछ की जानी चाहिए। वह हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे। थाना प्रभारी गुप्ता का कहना था कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस कार्रवाई करेगी।
Hindi News / Tikamgarh / डीजे पर काम करने वाले युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप