टीकमगढ़

अब नदी में उतरे गोताखोर, नहीं मिल रही सफलता

लापता युवक का पता करने दो दिनों से तालाबों की खाक छान रही पुलिस

2 min read
Youth missing since 8 days

टीकमगढ़/बम्हौरीकलां. घर से घूमने गए युवक की खोज के लिए बुधवार को पुलिस ने अब उर नदी में गोताखोरों को उतार दिया हैं। विदित हो कि पिछले दो दिनों से पुलिस लगातार तालाबों में युवक की खोजबीन कर रही हैं। बुधवार को भी पुलिस को इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी हैं।


25 सितम्बर की शाम से गायब युवक मयंक खरे की तलाश में पुलिस ने तालाबों की थाह लेकर हार चुकी हैं। बुधवार को पुलिस ने धसान और उर नदी में गोताखोरों को उतार कर युवक की तलाश शुरू कर दी हैं। लेकिन नदियों में पानी ज्यादा होने से यहां पुलिस को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बुधवार को भी पुलिस बल अपने स्तर से हर जगह पर युवक की तलाश करती रहीं, लेकिन कहीं सफलता हाथ नहीं लगी।

तालाबों के बाद नदी छानी: मंगलवार को पुलिस ने बम्हौरीकलां थाने के ग्राम मवई के तालाब से मयंक की खोजबीन शुरू की थी। पूरे दिन तालाब की थाह लेने के बाद भी जब पुलिस कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो बुधवार की सुबह से पुलिस ने रतवास पहुंच कर यहां के तालाब में युवक की खोज शुरू की। शाम होते-होते पुलिस ने यहां से निकली धसान एवं पलेरा रोड़ पर स्थित गुआवा ग्राम के पास उर नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी हैं।


खेत-खलिहान भी तलाशे: वहीं पुलिस ने इस क्षेत्र के खेत, खलिहान के साथ ही जंगलों में भी युवक की तलाश की। पुलिस ने आसपास के नालों के साथ ही कई कुओं में भी अभियान चलाया, लेकिन कहीं कोई सफलता हाथ लगती नहीं दिखाई दे रही हैं।


चार थानों की पुलिस लगी खोज में: गायब हुए युवक की मयंक की तलाश में बुधवार को चार थानों की पुलिस के लगभग एक सैकड़ा जवान लगे रहे। बुधवार को कोतवाली थाना, बम्हौरीकलां थाना, पलेरा थाना एवं चंदेरा थानों की पुलिस ने युवक की तलाश की। युवक की तलाश के लिए नगर सेना के जवानों के साथ ही लगभग दो दर्जन गोताखोर लगाए गए हैं।


कहते हैं अधिकारी: पुलिस हर संभावित स्थान पर युवक की तलाश कर रही हैं। नदियों में ज्यादा पानी होने से कठिनाई हो रही हैं। पुलिस युवक की खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।- अनिल मोर्य, नगर निरीक्षक, कोतवाली थाना टीकमगढ़।

Published on:
02 Oct 2019 08:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर