22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभास की वजह से 42 साल की एक्ट्रेस ने नहीं की शादी, आज भी कुंवारी बैठी है ये हीरोइन

Due To Prabhas This Actress Is Still Unmarried: साउथ सुपरस्टार प्रभास के कारण एक टॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी नहीं हो पाई। आज तक उनकी शादी नहीं हुई है और वह कुंवारी हैं। जानिए एक्ट्रेस का नाम।

2 min read
Google source verification
42_year_old_actress_did_not_marry_because_of_prabhas_this_heroine_is_still_a_virgin.jpg

प्रभास की वजह से नहीं हो पाई इस हसीना की शादी

Due To Prabhas This Actress Is Still Unmarried: साउथ सुपरस्टार प्रभास टॉलीवुड के फेमस फिल्म स्टार माने जाते हैं। वे इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी कहे जाते हैं, प्रभास 44 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक किसी से शादी नहीं की है। अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सालार' से वो चर्चा में हैं। प्रभास के अफेयर की बात करें तो उनका नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा मगर शादी के मंडप तक नहीं पहुंचा। टॉलीवुड में एक और स्टार है जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। इसकी वजह प्रभास है।आइए जानते हैं वो एक्ट्रेस कौन है जो प्रभास की वजह से शादी नहीं की।

प्रभास ने नहीं होने दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी
हम यहां बात कर रहे हैं बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी की। प्रभास की वजह से अनुष्का शेट्टी अब तक शादी नहीं की। दरअसल, बात उस समय की है जब सुपरस्टार प्रभास और अदाकारा अनुष्का शेट्टी अपनी पॉपुलर मूवी बाहुबली की शूटिंग कर रहे थे। उस समय अनुष्का शेट्टी की शादी की तैयारी भी चल थी। लेकिन उस दौरान प्रभास ने जो अनुष्का को सुझाव दिया उसके बाद से लेकर एक्ट्रेस अब तक शादी नहीं की।

यह भी पढ़ें: आमिर खान की 6 फिल्मों ने क्रिसमस पर रिलीज होकर रचा इतिहास, इन OTT पर देखें ये धांसू फिल्में

बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त सुपरस्टार प्रभास ने अदाकारा अनुष्का शेट्टी को शादी का प्लान पोस्टपोन्ड कर मूवी की शूटिंग पर अपना पूरा वक्त देने के लिए सजेस्ट किया था। प्रभास के सजेशन के चलते कथित तौर पर अदाकारा अनुष्का शेट्टी ने अपनी शादी का ख्याल उस वक्त टाल दिया था। इसके बाद ये फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।लेकिन उसके बाद से अब तक अनुष्का की शादी नहीं हो पाई है। फिर क्या ही था इस अफेयर की बज से एंटरटेनमेंट जगत में काफी चर्चा हुई। अनुष्का शेट्टी वर्तमान में 42 साल की हैं।