
A R Rahman
ऑस्कर विजेता A R Rahman इन दिनों एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हाल ही में 'स्लमडॉग मिलिनियर' को Oscar awards िमलने के 10 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम की एक फोटो को लेकर इन दिनों ए आर रहमान ट्रोल हो रहे हैं। इस दौरान रहमान के साथ उनकी बेटी खातिजा रहमान बुर्का पहने हुर्इ नजर आर्इं। इसी वजह से रहमान के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, रहमान के फैंस को खातिजा का बुर्का पहनना नागवार गुजरा और उन्हें इसके लिए ट्रोल कर दिया गया। वहीं रहमान ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- 'नीता अंबानी के साथ मेरी फैमिली की महत्वपूर्ण महिलाएं, खातिजा, रहीमा और सायरा #freedomtochoose।'
इस तस्वीर पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब चेहरा ही नहीं दिखाना था तो बेचारी को फोटोशूट में क्यों शामिल किए हो भाई साहब... बस पूछ रहा हूं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- खातिजा आपने बुर्का क्यों पहना है। तीसरा यूजर लिखता है- आंख भी दिख रही है उसे भी ढंक लो। ऐसे न जाने कितने कमेंट्स इस तस्वीर पर आए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स बुर्का पहनने के खिलाफ है तो कुछ इसे सही मान रहे हैं। एक यूजर लिखता है- रहमान अपनी बेटी से हिजाब पहनने के लिए जबरदस्ती दबाव क्यों डाल रहे हैं।
इस सभी कमेंट्स के बाद अब रहमान की बेटी खातिजा का जवाब सामने आया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा- मेरे पिता ने मुझसे कभी हिजाब पहनने के लिए जबरदस्ती नहीं की है। मैंने अपनी मर्जी से इसे पहना था।
Updated on:
08 Feb 2019 11:23 am
Published on:
07 Feb 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
