26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर पूजापुरा रवि का निधन, 800 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

मलयालम के एक्टर पूजापुरा रवि का आज 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इडुक्की जिले के मरयूर में अपनी बेटी के आवास पर अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन के बाद पूरे इंडस्ट्री में शोक का लहर है।

less than 1 minute read
Google source verification
death_news_.jpg

मलयालम इंडस्ट्री में आज शोक की लहर है। आज मलयालम एक्टर पूजापुरा रवि का निधन हो गया। पूजापुरा रवि ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस लिया। एक्टर ने अपने करियर के दौरान लगभग 4,000 नाटकों और 800 फिल्मों में काम किया है। अभिनेता हास्य पात्रों के अपने असाधारण चित्रण के लिए जाने जाते थे। रवि का जन्म पूजापुरा, तिरुवनंतपुरम में एम रवींद्रन नायर के रूप में हुआ था। उन्होंने प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार कलानिलयम कृष्णन नायर के प्रभाव में अपना मंच नाम अपनाया।

बचपन से ही नाटक में थी रूचि
मीडिया रिपोस्ट्स के अनुसार, एक्टर पूजापुरा रवि का बचपन से ही नाटकों में विशेष रूचि रही है। 11वीं कक्षा के दौरान रवि ने एसएल पुरम सदानंदन के नाटक ओरल कूदी कलानयी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूजापुरा रवि ने 800 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म गप्पी थी, जिसमें अखिल भारतीय अभिनेता टोविनो थॉमस नायक थे। अभिनेता हास्य पात्रों के अपने असाधारण चित्रण के लिए जाने जाते थे।