
Namitha
साउथ एक्ट्रेस नमिता namitha और राधा रवि radha ravi ने बीजेपी BJP ज्वॉइन कर लिया है। इससे पहले राधा रवि डीएमके पार्टी में थे। एक कंट्रोवर्सियल बयान के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। बीजेपी पिछले काफी समय से तमिलनाडु सहित पूरे देश में अपना आधार बनाना चाहती है। इस क्रम में पार्टी के वर्किंग प्रेजिडेंट जेपी नाड्डा तमिलनाडु पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
अच्छी खास फैन फॉलोइंग है नमिता की
बता दें कि एक्ट्रेस नमिता ने 'बिल्ला', 'जगन मोहिनी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वैसे नमिता तमिलनाडु की नहीं बल्कि गुजरात की रहने वाली हैं। मिस सूरत का टाइटल जीतने के बाद उन्होंने वर्ष 2001 में मिस इंडिया में भाग लिया था और वे तीसरे स्थान पर रही थीं। फिल्मों में उन्होंने काफी ग्लैमरस रोल किए, जिसके चलते वह साउथ इंडस्ट्री में पॉपुलर हुईं।
फैन ने किया था अगवा करने का प्रयास
नमिता की पॉपुलैरिटी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके फैन्स ने कोयंबटूर में उनका एक मंदिर तक बनवा दिया था। एक बार नमिता के फैन ने उन्हें अगवा करने का भी प्रयास किया था।
Published on:
01 Dec 2019 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
