6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर विजय एंटनी पर टूटा दुखों का पहाड़, फंदे से लटकती मिली 16 साल की बेटी की लाश

Actor Vijay Antony daughter commit suicide: एक्टर की बेटी 12वीं क्लास में पढ़ रही थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमें में है।

less than 1 minute read
Google source verification
vijay_antiny.jpg

एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी

Actor Vijay Antony daughter commit suicide: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा की मौत हो गई है। मीरा मंगलवार को अपने चेन्नई स्थित घर पर मृत पाई गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 साल की मीरा 12वीं क्लास की छात्रा थीं। उनकी लाश अपने कमरे में फंदे से लटकती मिलीं।

मंगलवार तड़के करीब 3 बजे परिवार ने मीरा को फांसी पर लटकते देखा। जिसके बाद उसको एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने यहां उनको मृत घोषित कर दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की बेटी डिप्रेशन में थीं।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ब्रेकिंग: अभिनेता और संगीत निर्देशक विजय एंटनी की बेटी मीरा ने आज अपने घर पर आत्महत्या कर ली।विजय एंटनी के परिवार और मीरा के स्कूल के दोस्तों से उनकी कथित आत्महत्या के बारे में पूछताछ की जा सकती है।' अभी तक विजय या उनके परिवार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

यह भी पढ़ें: सेकेंड संडे पर तमाम कोशिशों के बावजूद 'गदर 2' से पिछड़ी 'जवान', ये हैं दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में