
एक्ट्रेस लक्ष्मीका सजीवन का 24 साल की उम्र में निधन
Lakshmika Sajeevan Died: फिल्म और टीवी इंड्स्टी से दुख की खबर आ रही है। 24 साल की एक्ट्रेस लक्ष्मीका सजीवन का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में अंतिम सास ली। माीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक्ट्रेस को दिल का दौ़ड़ा पड़ा था जिस वजह से उनकी मौत हो गई।
24 साल में हार्ट अटैक से गई जान (Lakshmika Sajeevan Passed Away)
बता दें, लक्ष्मीका 'कक्का' में पंचमी का किरादर निभाने के बाद से काफी पॉपुलर हो गई थीं। ये किरदार हाशिए पर रहने वाले वहां के लोगों की जिंदगी पर दिखाया गया था। अब उनके निधन की खबर से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। लक्ष्मीका के अचनक ऐसे जाने की खबर वायरल होते ही उनके फैंस से लेकर मलयालम इंडस्ट्री के सेलेब्स तक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
लक्ष्मीका ने 2 नवंबर को अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में उन्होंने ढलते हुए सूरज की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- उम्मीद है.... तमाम अंधेरे के बावजूद रोशनी।
Published on:
09 Dec 2023 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
