20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘उसने मुझे अपने कमरे में’…कास्टिंग काउच का खौफनाक किस्सा

Actress Casting Couch: एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउज के बारे में खुलासा किया है, उन्होंमे बताया कि उस आदमी ने मेरे साथ बेहद गलत किया है...आईये जानते हैं कैसे क्या हुआ था।

2 min read
Google source verification
south_actress_casting_couch_experience.jpg

कास्टिंग काउच की वजह से छोड़ी इंडस्ट्री

Bigg Boss 7 Tamil contestant Vichithra: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक बेहद आम सी बात हो गई है। सेलेब्स को इस घिनौने सच का सामना करना पड़ता ही है। आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं। एक फेमस एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने ये सब सहन किया है आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ था जो उन्हें ये पूरी इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी आईये जानते हैं कैसे एक्ट्रेस को झेलना पड़ा ये खौफनाक दर्द…

इस वजह से छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री (vichithra Casting Couch Experience)
साउथ इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइन हैं और बिग बॉस 7 तमिल की कंटेस्टेंट रही विचित्रा ने पूरी इंडस्ट्री को लेकर खुलासा किया है विचित्रा ने बताया '2000 में, एक अभिनेता ने मुझे एक फिल्म का सुझाव दिया था। मैं उसकी डिटेल के बारे में नहीं बताना चाहती। फिल्म की शूटिंग मालमपुझा में हुई। यहीं पर मुझे अब तक के सबसे बुरे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।

विचित्रा ने बताया, ‘हमें एक 3-स्टार होटल में ठहराया गया था जहां मेरे पति जनरल मैनेजर थे वहां एक पार्टी थी, जहां मेरी मुलाकात एक फेमस हीरो से हुई। उसने कभी मेरा नाम नहीं पूछा, लेकिन मुझे अपने कमरे में आने के लिए कहा। यह एक मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। मुझे समझ नहीं आया कि यह किस तरह का इशारा था। उस रात, मैं अपने कमरे में चली गई और सो गई। अगले दिन से, मुझे शूटिंग के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। फिल्म में काम करने वाले लोग नशे में धुत होकर मेरे कमरे का दरवाजा पीटते थे।’

एक पल में हो गया करियर खत्म (South Actress Vichithra Casting Couch)
एक्ट्रेस ने बताया, ‘एक बार हमलोग जंगल के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जहां हंगामा होने वाला था। उस दौरान मुझे लगा कि कोई मुझे गलत तरीके से छू रहा है। एक, दो टेक के बाद मैं उसे पकड़कर स्टंट मास्टर के पास लेकर गई। लेकिन उन्होंने उसको कुछ भी कहने के बजाय मुझे ही थप्पड़ जड़ दिया। मेरे चेहरे पर खून के निशान जम गए थे और मैं बौखला गई थी। किसी को बता भी नहीं सकती थी कि मेरे साथ क्या हुआ है। मैंने अपने दोस्त से बात की और उसने मुझे यूनियन में शिकायत करने के लिए कहा। मैंने सब किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि इस दौरान मेरे पति ने मेरा बहुत साथ दिया, लेकिन मेरा करियर खत्म हो गया। इसलिए अब मैं बिग बॉस में आई हूं और यह मेरी वापसी है।’


बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग