
26/11 आतंकी हमले में 'मेजर संदीप' के शौर्य की कहानी बयां करती हैं ये फिल्म
साउथ एक्टर आदिवी शेष (Adivi Sesh) जल्द ही फिल्म ‘मेजर’ (Major) में एक आर्मी ऑफिस के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद फिल्म को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ट्रेलर यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रहा है. आदिवी की ये फिल्म मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले पर आधारित है, जिसमें आदिवी शेष शहीद आर्मी ऑफिसर ‘मेजर संदीप उन्नीकृष्णन’ (Major Sandeep Unnikrishnan) की भूमिका निभा रहे हैं.
खास बात ये है कि ‘मेजर’ आदिवी शेष की डेब्यू फिल्म है. ट्रेलर देखने के बाद हर कोई फिल्म और आदिवी के एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहा है. साथ ही फिल्म के रिलीज होना का इंतजार कर रहा है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर ने एक बार फिर साल 2008 में हुए ताज होटल समेट मुंबई के कई अलग-अलग जगह हुए भयानक आतंकी हमले की यादों को ताजा कर दिया. ट्रेलर ने लोगों के जहन में उन्ह सभी बातों को ताजा कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने देश की कई बहादुर अफसरों को खो दिया था.
मेजर संदीप के किरदार में नजर आ रहे आदिवी ट्रेलर के लॉन्च के बाद मिल रही प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. फिल्म को लेकर उनका कहना है कि 'उन्होंने फिल्म में निभाए गए किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है'. आदिवी कहते हैं कि ‘मैं ‘मेजर’ के लिए सभी सकारात्मक समीक्षाओं और प्यार के साथ रोमांचित और बहुत उत्साहित हूं. इस अखिल भारतीय फिल्म में इतना बहादुर और बहादुर चरित्र और एक राष्ट्रीय नायक की भूमिका निभाना सम्मान की बात है.’
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की स्मृति के साथ न्याय करने की उम्मीद करता हूं और उनकी प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे और देश भर के लोगों तक पहुंचाने की उम्मीद करता हूं'. ‘मेजर’ का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने महेश बाबू (Mahesh Babu) की जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज की मदद से किया है और इसका निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. इसमें आदिवी शेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, रेवती, प्रकाश राज, अनीश कुरुविला और मुरली शर्मा हैं. बता दें कि फिल्म 3 जून को हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.
Updated on:
11 May 2022 12:13 pm
Published on:
11 May 2022 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
