
हाल ही में फिल्म का ऑडियो लॉन्च का इवेंट हुआ जहां सुपरस्टार थलाइवा की बेटी ऐश्वर्या भी रजनीकांत के साथ थीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने पिता का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पिता संघी नहीं हैं।
दरअसल 26 जनवरी को चेन्नई में हुए कार्यक्रम में बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर उनके पिता को 'संघी' कहे जाने की बात कही थी। जब ऐश्वर्या ने मंच पर उनके और मूवी के बारे में बात की तो रजनीकांत भावुक हो गए।
जानिए क्या कहा ऐश्वर्या ने
चेन्नई के श्री साईराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 'लाल सलाम' का ऑडियो लॉन्च 26 जनवरी को हुआ था। इस इवेंट में ऐश्वर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर पिता पर हुए हालिया व्यक्तिगत हमलों के बारे में खुलकर बात की और भड़कती हुई दिखाई दीं। ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहती हूं, लेकिन मेरी टीम अक्सर मुझे बताती है कि क्या हो रहा है और कुछ पोस्ट दिखाती रहती है। उन्हें देखकर मुझे गुस्सा आता था। हम भी इंसान हैं। हाल के दिनों में कई लोग मेरे पिता को फोन करते हैं और कहते हैं वो एक संघी हैं। मुझे नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है। मैंने फिर किसी से पूछा कि संघी का क्या मतलब है और उन्होंने कहा कि जो लोग किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करते हैं, उन्हें संघी कहा जाता है।'
संघी होते तो ना करते ऐसी फिल्में
इसके बाद ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि रजनीकांत संघी नहीं हैं। अगर वो संघी होते तो 'लाल सलाम' जैसी फिल्म नहीं करते।' इतना सुनकर रजनीकांत की आंखों में आंसू आ गए, वहीं उनके प्रशंसक ऐश्वर्या का भाषण सुनकर खुश हो गए।
Updated on:
30 Jan 2024 05:34 pm
Published on:
27 Jan 2024 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
