29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajith Kumar Hospitalised: साउथ सुपरस्‍टार अचानक अस्पताल में हुए भर्ती, सर्जरी को लेकर आई बड़ी अपडेट

Ajith Kumar Hospitalised: सुपरस्‍टार ‘थाला’ यानी अजित कुमार को अचानक चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 08, 2024

ajith kumar hospitalised in apollo

जित कुमार को अचानक चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती किया गया है

Ajith Kumar Hospitalised: तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार ‘थाला’ यानी अजित कुमार को अचानक से चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाला की ब्रेन की सर्जरी की गई हैं। इस मामले में एक्टर के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है और एक्टर की हेल्थ के बारे में बताया है।


अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने कहा ‘ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन की खबर सच नहीं है। उन्होइने बताया की वह रूटीन चेकअप के लिए अस्‍पताल गए थे। जांच के दौरान डॉक्टरों ने उनके कान के नीचे की नसें कमजोर पाई थीं। डॉक्टर्स ने आधे घंटे के अंदर ही इसका इलाज पूरा कर लिया था।’

मनोरंजन की खबरें-


यह भी पढ़ें: Himanshi Khurana ने मुस्लिम से ब्रेकअप कर इस शख्स से जोड़ा नाता, फैंस बोले- कौन है जीजू?

अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, ‘अब अजित कुमार को जनरल वार्ड में श‍िफ्ट कर दिया गया है। अजित कुमार इन दिनों मगिज थिरुमेनी के डायरेक्‍शन में बन रही आने वाली फिल्म ‘विदा मुयारची’ की शूटिंग कर रहे हैं।